Raipur News: बीजेपी नेता की हत्या, अवैध संबंध के शक में टंगिया से काट डाला, फैली सनसनी...
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उपसरपंच की निर्ममता से हत्या कर दी गई। आरोपी ने कुल्हाड़ी मारकर बीजेपी नेता को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप है।
Raipur News-रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी नेता की टंगिया से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक का नाम हेमलाल मिर्चे था। मृतक उप सरपंच भी था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है आरोपी ने पत्नी से अवैध संबंध के शक में उपसरपंच की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर इसकी जांच में जुट गई है।
घटना विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम पचेड़ा की है। आरोपी का नाम पवन कुमार मिर्चे है। पत्नी से अवैध संबंध के शक में आरोपी पति ने बीजेपी नेता व गांव के उपसरपंच हेमलाल मिर्चे पर टंगिया से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इस हमले में उपसरपंच के गले और सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे उपसरपंच की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, हत्याकांड की जानकारी मिलते ही रायपुर पुलिस के उच्च अधिकारियों समेत विधानसभा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। साथ ही आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार कर उससे इस घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इधर, इस घटना के बाद क्षेत्र में डर का माहौल है। उपसरपंच की हत्या से गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
विधानसभा पुलिस के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से घटना के संबंंध में पूूूछताछ की जा रही है। साथ ही आगे की जांच कार्रवाई भी की जा रही है।