Raipur News: 52 लाख की चांदी पकड़ाई, महाराष्ट्र के 2 आरोपी गिरफ्तार...

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 56 किलों चांदी पुलिस ने जब्त की है। साथ ही महाराष्ट्र के रहने वाले दो आरोपियों को भी पकड़ा है।

Update: 2025-04-15 13:30 GMT
Raipur News: 52 लाख की चांदी पकड़ाई, महाराष्ट्र के 2 आरोपी गिरफ्तार...
  • whatsapp icon

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये चांदी की तस्करी कर रहे दो अंतर्राज्यीय आरोपियों को पकड़ा है। दोनों आरोपी मूलत महाराष्ट्र के रहने वाले है। आरोपियों के कब्जे से 52 लाख की जांदी जब्त की गई है।

दरअसल, आज थाना खामतराई पुलिस को सूचना मिली कि दोपहिया वाहन में सवार 2 व्यक्ति अपने पास चांदी की सिल्ली रखें है और मेटल पार्क उरला से खमतराई की ओर आ रहे है। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम द्वारा आरोपियों को पकड़ने भनपुरी चौक में नाकेबंदी की गई। इसी दौरान दोपहिया वाहन को आता देखकर टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को रुकवाया गया।

वाहन में 2 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम ओंकार जाधव एवं अजय गेजगे निवासी महाराष्ट्र का होना बताये। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में चांदी की सिल्ली रखी मिली। जब्त सामान के संबंध में पूछताछ करने व वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा गोल मोल जवाब दिया गया। साथ ही कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाया गया।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 56 किलो 300 ग्राम चांदी कीमत  52 लाख रूपये व ईवी स्कुटर ऐथर क्रमांक सीजी 4 पी क्यू 8047 को जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 35 (1), ई बीएनएसएस/303 (3) बीएनएस, थाना खमतराई में 02/2025 धारा 35 (1), ई बीएनएसएस/303 (3) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।

चांदी के संबंध में दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

आरोपियों के नाम

01. ओंकार जाधव पिता चन्द्रकांत जाधव उम्र 23 साल साकिन ग्राम सायसीन तालुका खानपुर जिला सांगली (महाराष्ट्र)

02. अजय गेजगे पिता शिवाजी गेजगे उम्र 23 साल साकिन ग्राम मिरे तालुका मारसीरस जिला सोलापुर(महाराष्ट्र)

Tags:    

Similar News