Raipur Murder News: रायपुर में युवक का मर्डर, नशे में विवाद के बाद चाकू से गोद डाला, 24 घंटे के अंदर पकड़ाया आरोपी
Raipur Murder News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए युवक के हत्या के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।
Raipur Me Yuvak Ki Hatya: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस को युवक की हत्या के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या की इस वारदात को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया था। यह घटना आजाद चौक थाना क्षेत्र की है।
घायल हालत में मिला था युवक
बता दें कि यह पूरा मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र के समता कॉलोनी इलाके का है। 29 जनवरी को हाथीराम मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक के पास पुलिस को एक युवक गंभीर रूप से घायल हालत में मिला था। पुलिस जब उस युवक को मेकाहारा अस्पताल लेकर पहुंची, तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी।
पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट और आजाद चौक थाना पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरु की, तो मृतक की पहचान दुर्गेश ध्रुव (25) के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगालते हुए चौबे कॉलोनी में रहने वाले आरोपी लीला राम शर्मा उर्फ लक्की उर्फ दादू (21) को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ किया, तो इस पूरे मामले का खुलासा हो गया।
नशे में विवाद बना मौत का कारण
आरोपी ने बताया कि 29 जनवरी की शाम 4 बजे के आसपास हाथीराम मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक के पास दुर्गेश नशे की हालत में गाली-गलौज कर रहा था। इसी को लेकर हुए विवाद के बाद उसने उसको चाकू मार दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। साथ ही उसके कब्जे से घटना में स्तेमाल होने वाला चाकू भी बरामद कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।