Raipur Crime: रायपुर में मिली मां-बेटी की लाश, मचा हड़कंप, मर्डर की आशंका

Raipur Crime News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गंभीर अपराध थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में एक ताजा मामला सामने आया है, जहां मां और बेटी की लाश एक साथ संदिग्ध हालत में मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Update: 2025-08-10 08:00 GMT

Raipur Crime News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गंभीर अपराध थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में एक ताजा मामला सामने आया है, जहां मां और बेटी की लाश एक साथ संदिग्ध हालत में मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

हत्या की जताई गई आशंका

यह घटना खरोरा थाना क्षेत्र के पचरी गांव की है। जहां मां और बेटी का शव संदिग्ध हालत में घर के अंदर मिला है। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को इससे अवगत कराया। फॉरेंसिक टीम की शुरुआती जांच और पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है और इस मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

 शवों पर नहीं मिले चोट के निशान

पुलिस के मुताबिक, दोनों मृतकों की पहचान बिंदा बाई चतुर्वेदी (55) और उषा मनहरे के रुप में हुई है। दोनों के शव पर किसी भी तरह की कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। लेकिन पुलिस ने आशंका जताई है कि दोनों की मौत कुछ खाने के कारण हुई है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई भी पुष्टी नहीं की है। 

मामले की जांच जारी

खरोरा थाना पुलिस का इस मामले में कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल जारी है। 

Tags:    

Similar News