Raipur Crime: रायपुर के नये SSP ने चाकूबाजों की ली क्लास, बोले-सुधर जाओ तो बेहतर होगा...
Raipur Crime: तुम यह मत सोचना कि तुम पर कोई नजर नहीं रख रहा है। तुम्हारी हर गतिविधियों की जानकारी पुलिस के पास...
Raipur Crime: रायपुर। राजधानी के नये एसएसपी डॉ लाल उमेंद सिंह ने आज चाकूबाजों और हिस्ट्रीशीटर की परेड ली। इस दौरान एसएसपी ने सख्त हिदायत देते हुये कहा कि तुम यह मत सोचना कि तुम पर कोई नजर नहीं रख रहा है। तुम्हारी हर गतिविधियों की जानकारी पुलिस के पास है। मौका है अभी भी सुधर जाओ, अगर नहीं सुधरे तो फिर अगर हमने सुधारा तो पूरी तरह सुधार देंगे। कुछ इस तरह के कड़े शब्दों के साथ एसएसपी लाल उमेंद सिंह ने 50 से अधिक चाकूबाजों एवं हिस्ट्रीशीटर से कही।
दरअसल, एसएसपी के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने अलग अलग थाना क्षेत्रों के 50 से अधिक बदमाशों को क्राइम ब्रांच में हजिर किया गया था। एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह द्वारा उन्हें कड़ाई से समझाईश दी गई कि वे किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त ना रहें तथा उनके साथी जो अपराधों में संलिप्त रहते है। उनके संबंध में भी पुलिस को जानकारी देने कहा गया। प्रत्येक सप्ताह अपने संबंधित थानों में जाकर हाजिरी देने व अपराधों से दूर रहकर शांति पूर्वक अपने परिवार के साथ जीवन यापन करते हुये, पुलिस द्वारा जब भी उन्हें उपस्थित होने कहा जाता है तो तत्काल उपस्थित होने कहा गया। साथ ही उनके निवास क्षेत्रों के आसपास किसी भी प्रकार की छोटी-बड़ी घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने कहा गया।
इसके साथ ही एसएसपी द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो में गुण्डा, डॉन, माफिया, गैंगस्टर सहित अन्य कई विभिन्न नामों से अपना आईडी बनाकर हाथ में चाकू, तलवार, एयर गन, पिस्टल लाईटर सहित अन्य हथियारों के साथ अपलोड करने वालों को भी कड़ाई से समझाईश दी। साथ ही इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना करें तथा किसी भी प्रकार के अपराधों में लिप्त ना रहें।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय सहित क्राईम ब्रांच के अधि./कर्म. उपस्थित रहें।