Raipur Crime News: चाकू लेकर रील्स बनाना पड़ा भारी: पुलिस ने 7 आरोपी को गिरफ्तार कर निकाला जुलुस, कहा- गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारा बाप है

Chaku Ke Sath Banaya Reels: रायपुर: सोशल मीडिया पर वायरल होने और धाक जमाने के लिए चाकू लेकर रील्स बनाना 7 युवकों को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला।

Update: 2025-10-28 05:07 GMT

Raipur Crime News

Chaku Ke Sath Banaya Reels: रायपुर:  सोशल मीडिया पर वायरल होने और धाक जमाने के लिए चाकू लेकर रील्स बनाना 7 युवकों को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। 

हाथों में चाकू लेकर बनाया था रील्स

दरअसल, यह पूरा मामला धरसीवां थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के युवकों ने दो दिन पहले अपने हाथों में चाकू लेकर रील्स बनाया था, जो वायरल होते होते पुलिस तक जा पहुंची। फिर क्या था वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की ओर से धरसीवां थाना प्रभारी को रील्स में दिख रहे युवाओं की तलाशी के लिए  निर्देश दिए गए। 

पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलुस 

पुलिस ने इस पर एक्सन लेते हुए 7 युवाओं को खोज निकाला। जिसमे चंद्रशेखर पाल, पीयूष रजक, समीर साहू, अर्जुन कुमार, शुशांक नामदेव, अर्जुन  यादव और गौरव साहू को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से 7 चाकू भी बरामद किया गया है। इसके बाद पुलिस ने सभी का जुलुस भी निकाला।    



Tags:    

Similar News