Raipur Crime News: भतीजी को थप्पड़ मारना फूफा को पड़ा भारी...नाराज बुआ ने पी लिया जहर, परिजनों ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग

Bhatiji Ko Marne Par Bua Ne Piya Jahar: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां फूफा ने अपनी भतीजी को थप्पड़ मार दिया, जिससे नाराज बुआ ने जहर पी लिया (Bhatiji Ko Marne Par Bua Ne Piya Jahar)। इधर पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Update: 2025-11-19 11:28 GMT

Raipur Crime News

Bhatiji Ko Marne Par Bua Ne Piya Jahar: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां फूफा ने अपनी भतीजी को थप्पड़ मार दिया, जिससे नाराज बुआ ने जहर पी लिया (Bhatiji Ko Marne Par Bua Ne Piya Jahar)। इधर पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश 

यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। यहां बुआ-फूफा को आपस में लड़ते देख भतीजी ने जब बीच बचाव की कोशिश की तो उसके फूफा ने उसे थप्पड़ जड़ दिए। भतीजी को थप्पड़ मारने से नाराज महिला ने जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं परिजनों ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।      

बीच बचाव करने पर की मारपीट  

पीड़िता खुशबू कुमारी ने बताया कि 18 नवंबर को जब वह शंकर नगर स्थित अपने घर पर थी, तभी उसके फूफा और उसकी मां ने बुआ के चरित्र को लेकर उससे गाली-गलौज कर रहे थे। जब उसने बीच बचाव की कोशिश की तो इसके साथ भी मारपीट की गई। उसने आगे बताया कि इससे पहले 12 नवंबर को भी बुआ और फूफा के बीच मारपीट हुई थी। 

परिजनों ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग 

भतीजी को मारने से नाराज होकर महिला ने जहर पी लिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं परिवार वालों ने मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भी शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।                          

                               

Tags:    

Similar News