Raipur Crime News: ATM कार्ड बदलकर 1.9 लाख की ठगी: आरोपी ने पहले बातों में उलझाया, फिर थमा दिया दूसरा ATM कार्ड, पैसे कटने के मैसेज से उड़े होश
ATM Card Badalkar Thagi: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से ठगी का एक मामला सामने आया है, जहां एक आरोपी ने ATM कार्ड बदलकर बुजुर्ग से ठगी (ATM Card Badalkar Thagi) की है। आरोपी ने उसके खाते से 1 लाख से ज्यादा रुपए निकाल लिए। शिकायत के बाद पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
ATM Card Badalkar Thagi: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से ठगी का एक मामला सामने आया है, जहां एक आरोपी ने ATM कार्ड बदलकर बुजुर्ग से ठगी (ATM Card Badalkar Thagi) की है। आरोपी ने उसके खाते से 1 लाख से ज्यादा रुपए निकाल लिए। शिकायत के बाद पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
ATM कार्ड बलकर बुजुर्ग से ठगी
यह पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। यहां एक बुजुर्ग ठगी का शिकार हुआ है। जहां एक आरोपी ने ATM के अंदर बुजुर्ग को अपनी बातों में उलझाया और ATM कार्ड बदल लिया। बुजुर्ग के बेटे के मोबाइल पर जब पैसे कटने का मैसेज आया तो पता चला कि आरोपी ने उसके खाते से पैसे निकाल लिए हैं। इसके बाद मामले की शिकायत थाने में की गई। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मोबाइल पर आया पैसे कटने का मैसेज
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित राजा राम वोहरा टाटीबंध के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला है। 13 नवंबर को वह राधा कृष्ण मंदिर के पास स्थित ATM में 5000 रुपए निकालने गया था। तभी एक आरोपी वहां घुस आया और उसे बातों में उलझा कर ATM कार्ड बदल दिया। अगले दिन जब उसके बेटे के मोबाइल में 1,09,500 रुपए कटने का मैसेज आया, तो इसका खुलासा हुआ।
पुलिस ने लोगों से की अपील
बताया जा रहा है कि आरोपी ने 13 नवंबर को ही अलग-अलग ट्रांजेक्शन से कुल 1,09,500 रुपए निकाल लिए थे। पीड़ित की शिकायत के बाद आमानाका पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है। इसी के साथ ही पुलिस ने किसी को अपने क्रेडिट और ATM का पिन कोड या फिर किसी भी तरह का ओटीपी शेयर न करने की अपील की है।