Raipur Crime: होटल की गली में जुआ खेलते आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार...नगदी, मोबाइल, ताशपत्ती जब्त...

Raipur Crime: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जुआ खेलते 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी जुआरी होटल की गली में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे थे।

Update: 2025-08-09 08:17 GMT

Raipur Crime: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जुआ खेलते 6 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है। सभी आरोपी होटल महिन्द्रा के पास स्थित गली में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे थे। आरोपियों के पास से नगदी, मोबाइल और ताशपत्ती जब्त की गई है। यह कार्रवाई गंज पुलिस के द्वारा की गई है।

दरअसल, आईजी अमरेश मिश्रा व एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये गये है। समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसी क्रम में 8 अगस्त को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि थाना गंज क्षेत्र के होटल महिन्द्रा के पास स्थित गली में सार्वजनिक स्थान पर कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से जुआ खेल रहे है। इस सूचना पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रेड कार्रवाई की गई। रेड कार्रवाई के दौरान जुआ खेलते 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 31,270 रूपये, ताशपत्ती जब्त किया गया। साथ ही जुआरियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 207/25 धारा 3(2) छत्तीसगढ़ राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी

01. योगेश अग्रवाल पिता प्रदीप अग्रवाल उम्र 48 वर्ष निवासी राम नगर दिशा कालेज के पास थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर।

02. योगेश साहू पिता एन एल साहू उम्र 45 वर्ष निवासी खम्हारडीह विधानसभा रोड थाना खम्हारडीह जिला रायपुर।

03. परमानंद चमेडिया पिता स्व. मखमल चमेदिया उम्र 64 वर्ष निवासी बेगम पडे थाना बेगम पडे जिला हैदराबाद तेलंगाना।

04. सतीश अग्रवाल पिता ओम प्रकाश अग्रवाल उम्र 55 वर्ष निवासी सहकारी पथ समता कालोनी थाना आजाद चौक रायपुर।

05. गोपाल महेश्वरी पिता कैलाश महेश्वरी उम्र 41 वर्ष निवासी आमासिवनी थाना विधानसभा जिला रायपुर।

06. सुनील अग्रवाल पिता एस एल अग्रवाल उम्र 53 वर्ष निवासी गोल चौक डी.डी. नगर थाना डी.डी. नगर जिला रायपुर।

Tags:    

Similar News