Kannauj Hatyakand: 'लव स्टोरी' का खौफनाक अंत: प्रेमिका को गोली मारकर प्रेमी ने किया ऐसा कांड, मामला जानकर हो जाएंगे हैरान
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने पहले तो अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी, इसके बाद उसने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। लड़की का शव उसके घर पर,जबकि लड़के का शव तालाब किनारे पड़ा मिला। घटना के बाद से युवक का परिवार घर में ताला लगाकर गायब हो गया है।
Kannauj Hatyakand: कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने पहले तो अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी, इसके बाद उसने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। लड़की का शव उसके घर पर,जबकि लड़के का शव तालाब किनारे पड़ा मिला। घटना के बाद से युवक का परिवार घर में ताला लगाकर गायब हो गया है। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। इस पूरे घटनाक्रम के पीछे का जो कारण है उसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
शादी कहीं और तय होने से था नाराज
यह पूरा मामला सौरिख थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि मृतक देवांश और मृतका दीप्ति के बीच पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हाल ही में दीप्ति की शादी औरैया जिले के रहने वाले एक युवक से तय हो गई थी, जिसके कारण देवांश नाराज था और उसने युवक धमकी भी दी थी। धमकी के बाद युवक ने इसकी जानकारी दीप्ति के पिता को दे दी। जिसके बाद रविवार को गांव में दोनों पक्षों के बीच पंचायत भी हुई थी। पंचायत में देवांश ने माफी मांगते हुए दीप्ति को परेशान नहीं करने का वादा भी किया था, लेकिन अगले दिन सुबह देवांश अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक लेकर दीप्ति के घर पहुंचा और बहन के साथ छत पर सो रही दीप्ति के सिर में गोली मार दी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
गोली की आवाज सुनकर दीप्ति के परिजन मौके पर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गई थी और देवांश भी फरार हो गया था। इसके बाद देवांश ने गांव के पास स्थित तालाब के किनारे खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर पुलिश अधिक्षक (SP) विनोद कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) अजय कुमार सहित भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचे और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही घटना में इस्तेमाल होने वाले लाइसेंसी बंदूक को भी बरामद कर लिया है। घटना के बाद से देवांश के परिजन घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।