Maggi Party Gang: 'मैगी पार्टी गैंग' का पर्दाफाश: चोरी के बाद मैगी बनाकर करते थे पार्टी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस (Lucknow Police) ने 'मैगी पार्टी गैंग' (Maggi Party Gang) का पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है कि यह गैंग चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद मौके पर ही मैगी बनाकर पार्टी किया करते थे। यह पूरा काम पूरे प्लान के साथ किया जाता था। फिलहाल पुलिस ने 'मैगी पार्टी गैंग' (Maggi Party Gang) के मुख्य सरगना हिमांशु थारू
Maggi Party Gang: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस (Lucknow Police) ने 'मैगी पार्टी गैंग' (Maggi Party Gang) का पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है कि यह गैंग चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद मौके पर ही मैगी बनाकर पार्टी किया करते थे। यह पूरा काम पूरे प्लान के साथ किया जाता था। फिलहाल पुलिस ने 'मैगी पार्टी गैंग' (Maggi Party Gang) के मुख्य सरगना हिमांशु थारू और एक महिला सहित सात आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से सोने-चांदी के गहने के अलावा नगद भी बरामद किया गया है।
आरोपी महिला करती थी घरों की रेकी
बताया जा रहा है कि पुलिस को इस 'मैगी पार्टी गैंग' के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने जब मौके पर दबिश दी तो आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी के पैर में गोली मारकर उसे दबोच लिया। पूछताछ में चौंकाने वाला मामला सामने आया है कि आरोपी महिला मानसी गैंग के लिए मुखबिरी का काम किया करती थी। वह काम की तलाश का बहाना कर घरों की रेकी करती थी और सारी जानकारी हिमांशु सहित उसके सदस्यों को देती थी। जिसके बाद वह मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। चोरी की वारदात में सफल होने पर वह मौके पर ही मैगी बनाकर पार्टी करते थे।
आरोपियों पर दर्ज है कई मामले
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने गिरफ्तार सात आरोपियों के पास से 50 ग्राम सोने के जेवरात, 250 ग्राम चांदी, 2.60 लाख नगद, चोरी में इस्तेमाल की गई दो स्कूटी और अन्य सामान बरामद किया है। बताया जा रहा है कि मुख्य सरगना हिमांशु थारू पर पहले से ही 11 आपराधिक मामले दर्ज है, जबकि अन्य आरोपियों पर भी चोरी और आपराधिक साजिश की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमें दर्ज है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 'मैगी पार्टी गैंग' ने लकनऊ के अलावा अलग-अलग इलाकों में कई वारदातों को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस 'मैगी पार्टी गैंग' से जुड़ी कड़ियों को जोड़ने और इनके नेटवर्क की तह तक जाने में जुटी हुई है।