UP Aligarh Crime News: पति को पत्नी के साबुन से नहाना पड़ा महंगा, पहले ईंट से किया हमला, फिर किया ये काम

अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद और मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन अब जो मामला सामने आया है वह बड़ा ही चौंकाने वाला है। दरअसल, पति ने पत्नी के साबून से नहा लिया, जिसके बाद पत्नी भड़क भठी और

Update: 2025-06-14 05:24 GMT

UP Aligarh Crime News: अलीगढ़: अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद और मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन अब जो मामला सामने आया है वह बड़ा ही चौंकाने वाला है। दरअसल, पति ने पत्नी के साबून से नहा लिया, जिसके बाद पत्नी भड़क भठी और पति पर ईंट से हमला कर दिया। जिसके बाद यह मामला थाने पहुंच गया। 

पढ़िए पूरा मामला 

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के क्वार्सी इलाके का है। बताया जा रहा है कि क्वार्सी इलाके के रावणटीला मोहल्ले में रहने वाले प्रवीण कुमार की शादी 13 साल पहले मोहल्ले के ही रूबी से हुई थी। शुक्रवार सुबह जब वह नहाकर बाथरूम से निकला तो उसकी पत्नी ने पूछा कि किस साबून से नहाए हो, जवाब में उन्होंने कहा कि बाथरूम में जो साबून था उसी से नहा लिया। जिसके बाद उसकी पत्नी ने मेरे साबून का क्यों इस्तेमाल किए हो करके विवाद शुरु कर दिया, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने गुस्से में आव देखा ना ताव और ईंट से उसपर हमला कर दिया। जिसके बाद पति ने भी उसे थप्पड़ जड़ दिए। इतना ही नहीं इसके बाद उसकी पत्नी ने फोन कर पुलिस को बुला लिया और फिर पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई। 

पुलिस पर पिटने का आरोप

इधर पूरे मामले को लेकर प्रवीण की मां का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते हैं। बिते शुक्रवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था, शिकायत के बाद पुलिस उसके बेटे को थाने ले आई। इसी के साथ ही प्रवीण की मां का ये भी आरोप है कि पुलिस ने बेवजह उसके बेटे को डंडे से पीटा उसकी कोई गलती नहीं थी। पीटाई से उसके हाथ में चोट भी आ गई है। 

पति पर शांती भंग में कार्रवाई

वहीं इस मामले में CO थर्ड सर्वम सिंह ने पुलिस की ओर से पीटने के आरोप को गलत ठहराया है। पति-पत्नी का मेडिकल भी कराया गया है। उन्होंने कहा कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। महिला का कहना था कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है। महिला ने मारपीट के वीडियो भी दिखाए, जिसके बाद पुलिस ने पति पर मुकदमा दर्ज किया है। पुसिस ने उसके खिलाफ शांती भंग में कार्रवाई की है। 



Tags:    

Similar News