Noida Nikki Murder Case: पति, सास-ससुर और जेठ ने विवाहिता से की मारपीट, फिर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया जिंदा, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Petrol Chhidkkar Jinda Jala Diya: ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दहेज के भूखे पति, सास-ससुर और जेठ ने विवाहिता को पहले तो बेरहमी से पीटा, जब इतने में उनका मन नहीं भरा तो पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया। विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इधर पुलिस ने विवाहिता के पति को गिरफ्तार कर लिया है। सास-ससुर और जेठ की तलाश शुरु कर दी है।

Update: 2025-08-24 05:15 GMT

Petrol Chhidkkar Jinda Jala Diya:  ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दहेज के भूखे पति, सास-ससुर और जेठ ने विवाहिता को पहले तो बेरहमी से पीटा, जब इतने में उनका मन नहीं भरा तो पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया। विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इधर पुलिस ने विवाहिता के पति को गिरफ्तार कर लिया है। सास-ससुर और जेठ की तलाश शुरु कर दी है।  

पीटाई के बाद किया आग के हवाले 

यह घटना कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव की है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति विपिन भाटी पत्नी निक्की पर अपने घर से 35 लाख रुपए लाने के लिए दबाव बना रहा था, वहीं जब उसने मना किया तो पति, सास-ससुर और जेठ ने उसकी जमकर पीटाई कर दी। इसके बाद उसे आग के हवाले कर दिया। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने जैसे-तैसे आग को बुझाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

दहेज के लिए किया प्रताड़ित

मृतका की बहन कंचन ने पुलिस में केस दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बहन निक्की की शादी साल 2016 में सिरसा गांव के रहने वाले विपिन भाटी के साथ हुई थी। दहेज में उन्हें कार समेत कई महंगे सामान दिए थे। इसके बाद भी उसके ससुराल वाले 35 लाख रुपए दहेज की मांग कर रहे थे। जिसके बाद उन्हें एक और कार दी गई, इसके बाद भी उनका मन नहीं भरा और निक्की को प्रताड़ित करना शुरु कर दिया था।

 इलाज के दौरान निक्की की हुई मौत

21 अगस्त को निक्की का पति उसके साथ मारपीट कर रहा था, वहीं जब उसकी बहन कंचन बीच-बचाव के लिए गई तो, उसके साथ भी मारपीट की गई। इस घटना में वह बेहोश होकर गिर गई। इसके बाद निक्की के पति ने निक्की के ऊपर पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी। उसकी चीख पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाकर उसे फोर्टिस अस्पताल लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। 23 अगस्त को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

निक्की के परिजनों ने थाने में किया हंगामा

निक्की की मौत के बाद उसके परिजन कोतवाली थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए मृतका के पति विपिन भाटी को हिरासत में लिया। वहीं सास दया, ससुर सतवीर और जेठ रोहित के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी गई है। 

Tags:    

Similar News