Mahoba Crime News: PUBG खेलते-खेलते हुआ प्यार: पत्नी ने प्रेमी के लिए पति को दी धमकी, कहा- 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में...

55 Tukdo Me Katkar Drum Me Bharne Ki Dhamki: महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला (Mahoba Crime News) सामने आया है, जहां मोबाइल गेम PUBG ने एक हंसते खेलते परिवार को उजाड़ दिया। दरअसल, हुआ यूं कि एक महिला ने अपने प्रेमी के लिए पति को 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भरने की धमकी दी और फरार हो गई। शिकायत के बाद जब पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को पकड़ा को पति ने अपनी और अपने बेटे की सुरक्षा को देखते हुए अलग रहने का फैसला लिया।

Update: 2025-06-28 08:34 GMT

55 Tukdo Me Katkar Drum Me Bharne Ki Dhamki: महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला (Mahoba Crime News) सामने आया है, जहां मोबाइल गेम PUBG ने एक हंसते खेलते परिवार को उजाड़ दिया। दरअसल, हुआ यूं कि एक महिला ने अपने प्रेमी के लिए पति को 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भरने की धमकी दी और फरार हो गई। शिकायत के बाद जब पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को पकड़ा को पति ने अपनी और अपने बेटे की सुरक्षा को देखते हुए अलग रहने का फैसला लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।  

 PUBG खेलने की लगी आदत

यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के भटीपुरा मोहल्ले की है, जहां 30 वर्षीय शीलू रैकवार अपनी पत्नी आराधना और बेटे के साथ रहते थे। शीलू पेशे से हलवाई हैं और उनकी मिठाई की खुद की दुकान है। साल 2022 में उनकी शादी बांदा जिले के मटौंध निवासी आराधना से हुई थी। शुरूआती दिनों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ ही समय बाद आराधना को मोबाइल गेम PUBG खेलने की आदत लग गई।

 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भरने की धमकी 

पीड़ित पति शीलू ने बताया कि वह दिनभर दुकान में रहता था और उसकी पत्नी आराधना घर में अकेली PUBG गेम खेलते रहती थी। PUBG गेम खेलने के दौरान उसकी पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी शिवम से हुई, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई। इसके बाद आराधना का व्यवहार पूरी तरह बदल गया। उसने पति से दूरी बनानी शुरू कर दी और घर में आए दिन झगड़े होने लगे। स्थिति तब और गंभीर हो गई जब अराधना ने अपने ही बेटे पर हाथ उठाया और पति शीलू पर घरेलू हिंसा के झूठे आरोप लगाने की कोशिश की। शीलू का कहना है कि आराधना ने यहां तक धमकी दी कि अगर वह प्रेम में बाधा बना, तो उसे 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर देगी।

मामले में आया नया मोड़

इस मामले ने नया मोड़ तब ले लिया जब उसकी पत्नी आराधना का प्रेमी शवम लुधियाना से महोबा पहुंच आया और घर में जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पीड़ित पति शीलू मे कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। इधर शिकायत के बाद पुलिस ने महिला के प्रेमी को हिरासत में लिया, इसके बाद भी महिला अपने पति और बच्चे को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने की जीद पर अड़ी रही। जिसके बाद शीलू ने अपनी और अपने बच्चे की सुरक्षा को देखते हुए अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ जाने दिया।  फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 


Tags:    

Similar News