Pradeep Mishra Controversy: विवादों में घिरे पं प्रदीप मिश्रा, विरोध के बाद मांगी माफी, जानिए क्या है पूरा मामला

जगतगुरु चित्रगुप्त आचार्य डॉ. स्वामी सच्चिदानंद ने SSP कार्यालय पहुंचकर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (pandit pradeep mishra) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इतना ही नहीं स्वामी सच्चिदानंद के समर्थकों और सामाजिक संगठनों ने SSP कार्यालय के बाहर पंडित प्रदीप मिश्रा का पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि पंडित प्रदीप मिश्रा (pandit pradeep mishra) ने भगवान चित्रगुप्त (bhagwan chitragupta) पर दिए टिप्पणी पर माफी मांग ली है।

Update: 2025-06-18 10:36 GMT

Pradeep Mishra Controversy: मथुरा: सीहोर के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (pandit pradeep mishra) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, उन्होंने महाराष्ट्र में अपनी कथा के दौरान भगवान चित्रगुप्त (bhagwan chitragupta) पर अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद से बवाल मच गया है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मथुरा में जगतगुरु चित्रगुप्त आचार्य डॉ. स्वामी सच्चिदानंद ने SSP कार्यालय पहुंचकर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (pandit pradeep mishra) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इतना ही नहीं स्वामी सच्चिदानंद के समर्थकों और सामाजिक संगठनों ने SSP कार्यालय के बाहर पंडित प्रदीप मिश्रा का पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि पंडित प्रदीप मिश्रा (pandit pradeep mishra) ने भगवान चित्रगुप्त (bhagwan chitragupta) पर दिए टिप्पणी पर माफी मांग ली है।

राधारानी पर की थी अभद्र टिप्पणी

मामले  में संतोंं ने कहा कि इससे पहले भी पंडित प्रदीप मिश्रा (pandit pradeep mishra) ने 2024 में राधारानी पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसको लेकर भी काफी बवाल मचा था। तब माफी मांगने पर पंडित प्रदीप मिश्रा को माफ कर दिया गया था। साथ ही उन्हें चोतावनी दी गई थी भविष्य में किसी भी देवी-देवता के बारे में टिप्पणी ना करें। 

पढ़िए पूरा मामला 

दरअसल, महाराष्ट्र में आयोजित शिव महापूराण कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा (pandit pradeep mishra) ने कहा था कि 'अरे ऐ चित्रगुप्त तू सबका हिसाब रखना पर मेरा मत रखना।' पंडित प्रदीप मिश्रा (pandit pradeep mishra) की इस टिप्पणी के बाद अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, मध्य भारत के प्रदेश अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि यह टिप्पणी अमर्यादित और सम्पूर्ण कायस्थ समाज की आस्था को ठेस पहुंचाने वाली है। कायस्थ समाज के अध्यक्ष की ओर से इस मामले में संज्ञान लेते हुए कानूनी और सामजिक कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही जिला और ब्लॉक इकाइयों को निर्देशित किया गया है कि वे संगठित विरोध दर्ज करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर पंडित प्रदीप मिश्रा (pandit pradeep mishra) सार्वजनिक रुप से माफी नहीं मांगते तो देशभर में कायस्थ समाज की ओर से उनका विरोध किया जाएगा।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने मांगी माफी

इधर विरोध के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा (pandit pradeep mishra) सामने आए और उन्होंने अपनी टिप्पणी को लेकर कहा कि 'ऐसा नहीं है कि किसी समाज या व्यक्ति विशेष को कोई बात कही हो। यह प्रसंग शिव महापुराण कथा का एक हिस्सा था, जो महाराष्ट्र में चल रही थी। शिव महापुराण कथा में यमराज, चित्रगुप्त महाराज और भगवान शिव की भक्ति से जुड़ा एक प्रसंग चल रहा था। फिर भी यदी किसी व्यक्ति विशेष या समाज को मेरी वाणी से ठेस पहुंची हो तो मैं क्षमा चाहता हूं। मेरी मंशा किसी के हृदय को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। शिव महापुराण कथा सदा जगत कल्याण की बात करता है। यदि मेरी वाणी से किसी को आघात पहुंचा है तो मैं क्षमाप्रार्थी हूं।'

Tags:    

Similar News