Varanasi Crime News: नौकरी नहीं देने पर युवक को आया गुस्सा: मैनेजर को मार दी गोली, फिर हुआ कुछ ऐसा...
Naukri Nahi Dene Par Mari Goli: वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने नौकरी नहीं देने पर कोरियर कंपनी के मैनेजर को गोली मार (Manager Ko Mari Goli) दी। गोली लगने से मैनेजर घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मैनेजर को गोली मारकर युवक फरार हो गया है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरु कर दी है। साथ ही मामले की जांच शुरु कर दी है।
Naukri Nahi Dene Par Mari Goli: वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने नौकरी नहीं देने पर कोरियर कंपनी के मैनेजर को गोली मार (Manager Ko Mari Goli) दी। गोली लगने से मैनेजर घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मैनेजर को गोली मारकर युवक फरार हो गया है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरु कर दी है। साथ ही मामले की जांच शुरु कर दी है।
कहासुनी के बाद मारी गोली
यह घटना चितईपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर प्रज्ञापुरम कॉलोनी की है। बताया जा रहा है कि आरोपी बिती रात कोरियर कंपनी में पहुंचा था, जहां के मैनेजर विकास तिवारी (27) से उसने काम के सिलसिले में बात की तो मैनेजन ने उसे अगले दिन आने को कहा, जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद युवक वहां से चला गया और फिर आधे घंटे बाद वापस लौटा। इसी दौरान उसने मैनेजन को गोली मार (Manager Ko Mari Goli) दी। गोली मैनेजन के चेहरे पर जा लगी, जिसके कारण वह खून से लतपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों की मदद से मैनेजर को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने बताया कि मैनेजर की हालत खतरे से बाहर है। इस मामले में काशी जोन DCP गौरव बंसवाल ने बताया कि युवक कोरियर कंपनी में नौकरी के सिलसिले में आया था और मैनेजर से इस सिलसिले में बात भी कर रहा था। जिसके बाद मैनेजर ने अगले दिन आने को कहा तो वह चले गया और आधे घंटे वाद वापस लौटकर मैनेजर को गोली मार (Manager Ko Mari Goli) दी। गोली मैनेजन के चेहरे पर लगी है, जिसके बाद उसे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं उन्होंने आगे बताया कि मैनेजर को गोली मारकर आरोपी युवक मौके से फरार हो गयी है। जिसकी पहचान सीसीटीवी फूटेज के आधार पर हो गई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
क्षेत्र में दहशत का माहौल
इस गोलीकांड से चितईपुर थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल है। नौकरी नहीं देने की बात पर युवक ने मैनेजर को गोली मार दी, जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा कि शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश शुरु कर दी गई है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की बात कही है।