Muzaffarpur News: अपराधियों के हौसले बुलंद: नकली इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर पहुंचे ठग, परिवार को बंधक बनाकर की लूटपाट, जानिए कैसे हुआ पूरे मामले का खुलासा

Nakali Income Tax Officer Bankar Lootpat: मुजफ्फरपुर: बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है, जहां लुटेरे नकली इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर ज्वेलरी कारोबारी के घर से नगदी और लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए।

Update: 2025-09-10 11:50 GMT

Muzaffarpur New

Nakali Income Tax Officer Bankar Lootpat: मुजफ्फरपुर: बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है, जहां लुटेरे नकली इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर ज्वेलरी कारोबारी के घर से नगदी और लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए। 

शातिर और प्रोफेशनल तरीके से पहुंचे ठग 

यह पूरा मामला बेनीबाद थाना क्षेत्र का है। बेनीबाद बाजार में ज्वेलरी कारोबारी गौड़ी साह का घर है। बुधवार सुबह करीब 5 बजे के आसपास उनके घर पर 6 से 7 लोग पहुंचते हैं और खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताते हैं। उन्होंने बड़े शातिर और प्रोफेशनल तरीके से सभी को अपने झांसे में ले लिया। 

सबूत मिटाने ठगो ने निकाल लिए सीसीटीवी 

ठगों ने परिवार के सभी लोगों को डराकर बंधक बना लिया। लगभग 15 मिनट तक घर में तालाशी के बहाने आलमारी और पेटी की छानबीन करते रहे। ठगों ने नगदी और गहनों के साथ जो मिला उसे अपने पास रख लिया और कहा कि इसे जांच के लिए लैब लेकर जा रहे हैं, जांच के बाद वापस लौटा देंगे। सबूत मिटाने के लिए उन्होंने सीसीटीवी और हार्ड डिस्क भी निकाल लिए। 

इस तरह हुआ पूरे मामले का खुलाासा 

इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों ने बाहर बैठे ठगो के ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह कारोबारी गौड़ी साह के रिश्तेदार है। वहीं जब पड़ोसियों ने गौड़ी साह से रिश्तेदारों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हमारे यहां कोई भी रिश्तेदार नहीं आया है।  

ठग हुए फरार, पुलिस कर रही तलाश 

मामले का खुलासा होते देख सभी ठग कार लेकर भागने लगे। जिसके बाद कारोबारी गौड़ी साह के बेटे ने छत से चोर-चोर की आवाज लगाई। लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। इसके बाद ठगी का शिकार हुआ कारोबारी परिवार थाने पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।   

Tags:    

Similar News