Mungeli Police Transfer: जिले में निरीक्षक, एसआई, सहायक उप निरीक्षकों के तबादले, एसपी ने जारी की सूची...

Mungeli Police Transfer: Mungeli Police Transfer: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में कानून व्यवस्था में कसावट लाने के लिए एसपी ने जिले के कई थाना प्रभारियों समेत कई पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया है।

Update: 2025-08-27 08:21 GMT

Mungeli Police Transfer: मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एसपी भोजराम पटेल ने कई थाना प्रभारियों, एसआई, एएसआई की ट्रांसफर सूची जारी की है। लिस्ट में 3 निरीक्षकों, चार उप निरीक्षकों और 3 सहायक निरीक्षकों व तीन प्रधान आरक्षकों के नाम शामिल है।

निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगडे को थाना प्रभारी फास्टरपुर से थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली।

निरीक्षक रघुवीर चंद्रा को पथरिया से थाना प्रभारी चिल्फी।

निरीक्षक प्रसाद सिंहा को रक्षित केंद्र मुंगेली से थाना प्रभारी पथरिया।

उप निरीक्षक गिरिजा शंकर यादव को थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मंुगेली से थाना प्रभारी फास्टरपुर।

उप निरीक्षक हरीश साहू को थाना प्रभारी चिल्फी से लोरमी।

उप निरीक्षक सत्येंद्र पुरी गोस्वामी को लोरमी से सिटी कोतवाली मुंगेली।

उप निरीक्षक सुरेश कश्यप् को चैकी प्रभारी साकेत से प्रभारी डाॅयल 112।

सउनि रोशन टण्डन को थाना सिटी कोतवाली से चैकी प्रभारी साकेत।

सउनि धमेंद्र शर्मा को थाना लोरमी से जहागांवा किया गया स्थानांतरण को संशोधित कर थान सरगांव।

सउनि राजाराम साहू को रक्षित केंद्र मुंगेली से प्रभारी पुलिस नियंत्रण कक्ष मुंगेली।

प्रआर महेश राज को जरहागांव से खुडिया चैकी।

प्रआर अरूण कुमार नेताम को चैकी खुडिया थाना पथरिया।

प्रआर विनोद थान योगी को थाना पथरिया से सरगांव।

नीचे देखें सूची...



 


Tags:    

Similar News