Mungeli News: साइकिल सवार छात्रा को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत...
Mungeli News: स्कूल जा रही साइकिल सवार छात्रा को तेज रफ्तार हाइवा ने पीछे से आकर कुचल दिया। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Mungeli News: मुंगेली। मुंगेली जिले में तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूली छात्रा को रौंद दिया। मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
मुंगेली शहर के अंदर स्कूल जा रही छात्रा को तेज रफ्तार हाइवा ने चपेट में ले लिया। हादसा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के सामने की है। सुरीघाट निवासी छात्रा दुर्गा पटेल (15) शासकीय कन्या शाला में नौवीं कक्षा की छात्रा थी। शुक्रवार को रोजाना की तरह सायकिल से स्कूल जा रही थी। स्कूल जाते वक्त अंग्रेजी माध्यम स्कूल के पास पीछे से आ रहे हाइवा ने छात्रा को रौंद दिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने छात्रा को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत छात्रा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
हादसा जिस जगह हुआ वहां स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय है। यहां बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का रोज का आना–जाना होता है। बावजूद स्कूल के पास स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया गया है। जिसकी वजह से यहां बेलगाम वाहन तेजी से गुजरते है और दुर्घटना की आशंका सदैव बनी रहती है। हादसे को लेकर पालकों में नाराजगी देखने को मिली। पुलिस ने दुर्घटना कारित करने वाले ट्रक चालक संजीवन विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर हाइवा को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।