Mungeli News: नशें में धुत मनचलों ने की छात्राओं से छेड़छाड़...SI ने दोनों को सिखाया अच्छा सबक, लात-घूसों से पिटाई कर निकाला जुलूस
SI Ne Ki Manchalo Ki Pitai: मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में दो मनचलों को छात्राओं से छेड़छाड़ करना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले दिया। इसके बाद SI ने मौके पर ही दोनों की लात-घूसों से पिटाई की (SI Ne Ki Manchalo Ki Pitai) और दोनों का जुलूस निकालकर मांफी भी मंगवाई।
Mungeli News
SI Ne Ki Manchalo Ki Pitai: मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में दो मनचलों को छात्राओं से छेड़छाड़ करना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले दिया। इसके बाद SI ने मौके पर ही दोनों की लात-घूसों से पिटाई की (SI Ne Ki Manchalo Ki Pitai) और दोनों का जुलूस निकालकर मांफी भी मंगवाई।
मनचलों ने की छात्राओं से छेड़छाड़
यह पूरा मामला लालपुर थाना क्षेत्र का है। यहां दो मनचलों ने शराब के नशे में न सिर्फ स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ की बल्कि गंदे कमेंट भी किए। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे SI ने दोनों कोअच्छा सबक सिखाया।दोनों की न सिर्फ लात-घूसों से पिटाई की बल्कि दोनों का जुलूस निकालकर मांफी भी मंगवाई।
ग्रामीणों के हत्थे चढ़े दोनों बदमाश
जानकारी के मुताबिक, हरनाचाका गांव की छात्राएं शनिवार को देवरहट गांव में स्थित स्कूल में पढ़ने गई थी। वहीं जब वे स्कूल से लौट रही थी, तभी देवरहट गांव में रहने वाले सम्मत पटेल और सूरज पटेल छात्राओं का रास्ता रोककर छेड़खानी करने लगे। वहां से किसी तरह भागकर जब छात्राएं गांव पहुंची, तो उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामीणों और परिजनों को दी, जिसके बाद उन्होंने मनचलों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
SI ने दोनों को सिखाया अच्छा सबक
इधर छेड़छाड़ की सूचना मिलते ही लालपुर थाने के सप इंस्पेक्टर (SI) अमित गुप्ता दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मनचलों की अच्छे से क्लास लगाई। दोनों मनचलों सम्मत पटेल और सूरज पटेल को एक दुकान के बाहर बैठाया और फिर SI ने उनपर लात-घूसों की बारिश कर दी। साथ ही उनका जुलूस निकालकर माफी भी मंगवाई।