Mohla-Manpur News: मां दुर्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी, व्हाट्सअप ग्रुप पर किया पोस्ट...

Mohla-Manpur News: मां दुर्गा पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2025-09-28 09:51 GMT

Mohla-Manpur News: मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी। छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में मां दुर्गा पर एक युवक ने आपत्तिजनग पोस्ट कर दिया। आरोपी ने इस पोस्ट को कई व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर भी किया था। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी का नाम नरेंद्र मंडावी 41 वर्ष निवासी दोरबा, खड़गांव थाना का रहने वाला है।

जानिए शिकायत

दरअसल, अभिमन्यू नाम के युवक ने मोहला थाना में 27 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि नरेंद्र मंडावी निवासी खड़गांव के द्वारा स्क्रीनशाॅट शेयर किया गया था, जिसमें मां दुर्गा के बारे में अभद्र टिप्पणी लिखी गई थी।

एसपी ने दिए जाँच कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश

इस शिकायत को जिले के एसपी वाॅय पी सिंह ने गंभीरता से लिया और एएसपी पिताम्बर पटेल को जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिये। पुलिस की एक विशेष टीम भी गठित की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुये गठित टीम ने सोशल मीडिया मॉनिटरिग के अधिकारी/कर्मचारियो के द्वारा तत्काल नरेन्द्र मंडावी को हिरासत में लिया गया। 

दुर्गा माता के खिलाफ अपशब्द

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अपने मोबाइल फोन के माध्यम से धर्म हिंसा व्हाट्शॉप ग्रुप में मॉ दुर्गा माता के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया था। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

आरोपी को भेजा गया जेल

आरोपी नरेन्द्र मंडावी पिता स्व. दुरूगू राम मंडावी उम्र 41 निवासी दोरबा, खड़गॉव थाना खड़गॉव जिला मोहला मानपुर अं0चौकी के विरूध्द अपराध क्रमांक 88/2025 धारा 298, 299, 353(1)(सी) बीएनएस पंजीबध्द किया गया। आरोपी को ज्यूडिसियल रिमांड पर न्यायालय में पेश कर जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।


Tags:    

Similar News