Meerut Murder Case: पहले पति संग नाची... फिर प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट, शरीर के किए कई टुकड़े...
Meerut Murder Case: पहले पति संग नाची... फिर प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट, शरीर के किए कई टुकड़े...

Meerut Murder Case: मेरठ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से पहले का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, लेकिन अब इस हत्याकांड से जुड़ा एक और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि हत्यारी पत्नी मुस्कान अपनी 5 साल की बेटी के जन्मदिन के दौरान कथित तौर पर अपने पति और बेटी के साथ डांस कर रही है। यह वीडियो खौफनाक हत्या से पहले लिया गया है और डांस वीडियो में पति-पत्नी के बीच अच्छी बॉन्डिंग दिखाई दे रही है। हालांकि, मामला तब और बिगड़ गया जब महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की कथित तौर पर हत्या कर दी, उसके शव को 15 टुकड़ों में काट दिया और उसे सीमेंट से भरे प्लास्टिक के ड्रम में बंद कर दिया। यह भयावह घटना इंदिरानगर इलाके में हुई जो ब्रह्मपुरी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है। सौरभ लंदन में तैनात थे और हाल ही में मेरठ लौटे थे। सौरभ की शादी 2016 में मुस्कान रस्तोगी से प्रेम विवाह के तहत हुई थी और पिछले तीन सालों से वह अपनी पांच साल की बेटी के साथ मेरठ में किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि सौरभ को आखिरी बार 4 मार्च को देखा गया था, जिस दिन उनकी कथित तौर पर हत्या की गई थी। यहां देखिए वीडियो...
बता दें कि, मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने 4 मार्च को सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस ने बताया कि इसके बाद उन्होंने शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और प्लास्टिक के ड्रम में रखकर उसमें सीमेंट भर दिया, ताकि अपराध को छुपाया जा सके। जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद मुस्कान और साहिल छुट्टियां मनाने के लिए हिल स्टेशन चले गए। हत्या का खुलासा तब हुआ जब मुस्कान की मां ने पुलिस से संपर्क किया और कहा कि उसकी बेटी ने उसके सामने अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जो उन्हें उस घर में ले गए जहां ड्रम रखा हुआ था। पुलिस ने ड्रम को काटा और अंदर से सौरभ का शव बरामद किया।