Hathras Crime News: मां ने बेटी का पैर पकड़ा, नाना ने हाथ...फिर बाप ने काटकर धड़ से अलग किया सिर, जानिए हाथरस हत्याकांड की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

Kat Di Beti Ki Gardan: हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में पिता, सौतेली मां और नाना ने मिलकर अपनी ही बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। सबसे पहले उसको मुर्गा में नशीला पदार्थ मिलाकर बेसुध किया, इसके बाद सौतेली मां ने उसके पैर पकड़े, नाना ने हाथ पकड़े और पिता ने उसकी गर्दन को धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद धड़ को बोरे में भरकर फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2025-08-13 12:03 GMT

Kat Di Beti Ki Gardan:  हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में पिता, सौतेली मां और नाना ने मिलकर अपनी ही बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। सबसे पहले उसको मुर्गा में नशीला पदार्थ मिलाकर बेसुध किया, इसके बाद सौतेली मां ने उसके पैर पकड़े, नाना ने हाथ पकड़े और पिता ने उसकी गर्दन को धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद धड़ को बोरे में भरकर फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

ससुर ने दी  मारकर फेंकने की सलाह

यह पूरा मामला चंदपा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मृतका तमन्ना अपनी पसंद के किसी लड़के के साथ भाग गई थी। दो दिन बाद घर आई थी, जिसे उसके पिता ने डांट दिया था। पिता की डांट से नाराज होकर वह एक बार फिर घर से फरार हो गई, लेकिन इस बार उसके परिजनों से उसे पनैठी पुल के पास से पकड़ लिया था। जिसके बाद तमन्ना के पिता ने अपने ससुर को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने मारकर फेंकने की सलाह दे दी और उसे अपने पास ले आने को कहा। 

मुर्गा में मिलाया नशीला पदार्थ, फिर दिया घटना को अंजाम 

जिसके बाद तमन्ना के पिता और उसकी सौतेली मां उसे उसके नाना के घर अल्हैपुर लेकर पहुंचे। जहां पर सबसे पहले उसे मुर्गा में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया गया, जब वह बेहोश हो गई तो उसकी सौतेली मां ने उसके पैर पकड़े, नाना ने हाथ पकड़े और पिता ने धारदार हथियार से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद धड़ को बोरी में भरकर फेंक दिया। पुलिस को जब बोरी में शव मिलने की सूचना मिली तो इसकी जांच पड़ताल शुरु की गई। 

तीन आरोपी के साथ हथियार बरामद 

इस बीच पुलिस को खबर मिली कि चंदपा थाने में तमन्ना के लापता होने की शिकायत दर्ज है, जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल तेज की और एक महिला ने शव की पहचान अपने भतीजी के रुप में की। जिसके बाद जब पुलिस तमन्ना के घर पहुंची, तो उसके माता-पिता लापता मिले। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए माता-पिता और उसके नाना को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल हथियार बरामद किया।   

Tags:    

Similar News