Manendragarh Murder News: पोते ने किया दादी का मर्डर: घर पर बनी शराब देने से मना करने पर की हत्या, सब्बल और टंगिया से काट डाला

Pote Ne Ki Dadi Ki Hatya: मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका पोता ही निकला, जिसने सब्बल और टंगिया से मारकर अपनी दादी की हत्या की थी।

Update: 2025-11-04 09:09 GMT

Manendragarh Murder News

Pote Ne Ki Dadi Ki Hatya: मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका पोता ही निकला, जिसने सब्बल और टंगिया से मारकर अपनी दादी की हत्या की थी। 

शराब के लिए की थी दादी हत्या

यह घटना जनकपुर थाना क्षेत्र के घोड़धरा गांव की है। यहां एक बुजुर्ग महिला की लाश उसके ही घर पर खून से लथपथ मिली थी। उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे, ऐसे में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु की और उसके पोते को धर दबोचा। आरोपी ने  शराब के लिए अपनी दादी की सब्बल और टंगिया मारकर हत्या की थी।   

 सरपंच ने पुलिस को दी थी हत्या की जानकारी

बता दें कि घोड़धरा गांव के सरपंच ने 2 नवंबर की दोपहर जनकपुर पुलिस को फोन कर जानकारी दी थी कि एक बुजुर्ग महिला की लाश उसके ही घर पर खून से लथपथ पड़ी है। सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतका के बेटे ने बताया कि 1 नवंबर की रात किसी ने उसकी मां की निर्मम हत्या कर दी है। 

जांच के लिए बनाई गई दो टीमें

मामले की गंभीरता को देखते हुए मनेंद्रगढ़ SDOP के निर्देश पर पुलिस की दो टीम बनाई। एक टीम को सबूत इकट्ठा करने के निर्देश दिए गए तो दूसरी टीम को आरोपी के तलाश की जिम्मेदारी दी गई। जांच के दौरान सामने आया कि मृतका का पोता दीपक सिंह लापता है। जब गांव के सरपंच ने उससे बातचीत की तो वह गोल मटोल जवाब देने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसे शहडोल से अपनी हिरासत में ले लिया। 

आरोपी पोते को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने पूरा खुलासा कर दिया। उसने बताया की उसकी दादी एकादशी के अवसर पर घर पर कच्ची शराब बनाई थी। जब उसने शराब मांगी तो देने से मना कर दिया था। इसी को लेकर उसकी सब्बल और टंगिया से मारकर हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल होने वाले सब्बल और टंगिया को भी जब्त कर लिया है।                

      

Tags:    

Similar News