Kanpur Murder Case: मां की इस हरकत से बेटा हुआ नाराज: हत्या कर दीवान में डाल दी लाश
Bete Ne Ki Ma Ki Hatya: कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हत्या (Kanpur Murder) का एक मामला सामने आया है, जहां 17 साल के एक युवक ने जरा सी बात पर अपने ही मां की हत्या (Bete Ne Ki Ma Ki Hatya) कर दी। मां का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने बीमार हालत में तेज आवाज में बज रहे गानों को धीमा करने को कहा था। बेटे को यह बात इतनी नागवार गुज़री कि उसने पहले मां से बहस की, फिर थप्पड़ मारा और अंततः उसी के दुपट्टे से उसका गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
Bete Ne Ki Ma Ki Hatya: कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हत्या (Kanpur Murder) का एक मामला सामने आया है, जहां 17 साल के एक युवक ने जरा सी बात पर अपने ही मां की हत्या (Bete Ne Ki Ma Ki Hatya) कर दी। मां का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने बीमार हालत में तेज आवाज में बज रहे गानों को धीमा करने को कहा था। बेटे को यह बात इतनी नागवार गुज़री कि उसने पहले मां से बहस की, फिर थप्पड़ मारा और अंततः उसी के दुपट्टे से उसका गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
इस तरह दिया घटना को अंजाम
यह पूरा घटना रावतपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को आरोपी बेटा अपनी मां के साथ घर में अकेला था। आरोपी ने मां की तबीयत ठीक नहीं होने के चलते स्कूल जाने से इंकार कर दिया था, ताकि वह घर में रहकर मां की देखभाल कर सकें, लेकिन उसने देखभाल करने के बजाय अपनी मां की ही गला दबाकर हत्या (Ma Ki Hatya) कर दी। जानकारी के मुताबिक, जब मां कमरे में आराम कर रही थी तो उसका बेटा तेज आवाज में गाने सुनते हुए किचन में बर्तन धो रहा था, वहीं जब मां ने आवाज कम करने को कहा तो वह भड़क गया और मां से बहस शुरु कर दी, इस दौरान मां ने उसे दो थप्पड़ जड़ दिए, तो युवक गुस्सें में आग बबूला हो गया और उसने मां को भी थप्पड़ मारते हुए उसका दुपट्टा खींच कर उसके ही गले में कस दिया और दीवान के अंदर डाल कर फरार हो गया।
बेटे ने कबूल किया जुर्म
वहीं जब आरोपी का छोटा भाई स्कूल से वापस आया तो उसने मां को आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उसने जब कमरे में जाकर देखा तो उसकी मां का दुपट्टा दीवान के बाहर लटक रहा था, जिसके बाद उसने दीवान खोला तो मां अचेत अवस्था में पड़ी थी। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने तुरंत महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लेकिन इस मामले में नया मोड़ तब आ गया जब मृतका की बहन ने अपना बयान दिया। उसने भांजे को बेकसूर बताते हुए बहन के साथ लिवइन में रह रहे युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। उसने कहा कि दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। फिलहाल पुलिस ने मृतका के बेटे को हिरासत में ले लिया है और कड़ी पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया है।