Lucknow Murder News: गर्लफ्रेंड ने की लिव इन पार्टनर की हत्या... जरा सी बात में चाकू से रेत दिया गला, दो बेटियों के साथ मिलकर दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

Girlfriend Ne Ki Live In Partner Ki Hatya: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला ने अपने ही लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी (Girlfriend Ne Ki Live In Partner Ki Hatya)। लिव इन पार्टनर की गला रेतकर महिला वहीं अपने दो बच्चों के साथ बैठी रही। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दे दी।

Update: 2025-12-08 09:01 GMT

Lucknow Murder News

Girlfriend Ne Ki Live In Partner Ki Hatya:  लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला ने अपने ही लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी (Girlfriend Ne Ki Live In Partner Ki Hatya)। लिव इन पार्टनर की गला रेतकर महिला वहीं अपने दो बच्चों के साथ बैठी रही। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दे दी।

लिव इन पार्टनर की गला रेतकर हत्या

यह पूरा मामला बीबीडी थाना क्षेत्र का है। यहां एक महिला ने विवाद के बाद अपने ही लिव इन पार्टनर की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद वो अपने दो बच्चों के साथ वहीं पर बैठी रही। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पत्नी को हिरासत में ले लिया। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

पिछले दो साल से लिव इन में रह रहे थे दोनों 

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान सूर्य प्रताप सिंह के रूप में हुई है, जो कि देवरिया का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला रत्ना के पति की मौत 5 साल पहले हो गई, उसके दो बच्चें भी  है, जिन्हें वो ट्यूशन के लिए सूर्य प्रताप सिंह के पास भेजा करती थी। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढी और फिर जब दोनों के घरवालों को इसकी भनक लगी तो वह पिछले दो साल से सालारगंज गांव में किराए का मकान लेकर लिन इन में रह रहे थे। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि रविवार की रात रत्ना और सूर्य प्रताप सिंह के बीच किसी बात को विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि  रत्ना ने सूर्य की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी और हत्या के बाद वह अपने दोनों बच्चों को लेकर वहीं पर बैठ गई। सोमवार सुबह उसने खुद इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौप दिया। वहीं रत्ना को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।                            

                 

Tags:    

Similar News