Khandwa Looteri Dulhan: MP में लूटेरी दुल्हन: 2 युवकों से शादी, फिर 3 करोड़ से ज्यादा का चूना लगाकर हुई फरार
Looteri Dulhan Ne Lagaya 3 Crore Ka Chuna: खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से हनी ट्रैप का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लूटेरी दुल्हन दो युवकों को 3 करोड़ से ज्यादा का चूना लगाकर फरार हो गई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
Looteri Dulhan Ne Lagaya 3 Crore Ka Chuna: खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से हनी ट्रैप का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लूटेरी दुल्हन दो युवकों को 3 करोड़ से ज्यादा का चूना लगाकर फरार हो गई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
मां के इलाज और भाई-बहन की पढ़ाई के नाम पर ऐंठे लाखों
यह पूरा मामला मोघट रोड थाना क्षेत्र का है। खंडवा के रहने वाले एहतेशाम खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि निकहत से उसकी मुलाकात इंदौर में एक दोस्त के जरीए हुई थी। निकहत इंदौर के एक अपार्टमेंट में रहती थी, जिसने मां के इलाज और भाई-बहन की पढ़ाई के नाम पर उससे 22 लाख रुपए ऐंठ लिए। साल 2021 में उसके साथ शादी कर ली थी। शादी के 17 दिन तक वह घर में रही और 18वें दिन वह लगभग 17 लाख के गहने, नगद और सामान बटोर कर फरार हो गई।
ज्वेलरी व्यापारी से शादी कर ठगे करोड़ों
इसके बाद उसने कोलकाता के एक ज्वेलरी व्यापारी से दोस्ती कर ली। ज्वेलरी व्यापारी को उसने अपना नाम उर्वसी अग्रवाल बताया था। इसके बाद नरगिस बनकर उसके साथ शादी कर ली थी। शादी के महज दो महीने बाद ही वह उसे भी चूना लगाकार गहने, नगद और सामान लेकर फरार हो गई। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने कोलकाता के ज्वेलरी व्यापारी से भी पूछताछ की है, जिसने बताया कि निकहत ने उसेस दो से तीन करोड़ रुपए की ठगी की है।
शिकायत दर्ज आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
खंडवा सीएसपी अभिनव बारंगे ने इस मामले में कहा कि निकहत ने दो लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है। निकहत ने खंडवा के एहतेशाम खान और कोलकाता के ज्वेलरी व्यापारी को अपना शिकार बनाया है। निकहत ने दोनों के साथ शादी कर ठगी और लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।