Korba News: शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर युवक की पिटाई: बदमाशों ने लात-घूंसों से पीटा, फिर बाइक में लगा दी आग, देखें Video

Yuvak Ki Pitai Kar Bike Me Lagayi Aag: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने बदमाश को शराब पीने के लिए पैसे देने मना कर दिया। बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई की और फिर बाइक में आग लगा दी। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

Update: 2025-11-06 05:30 GMT

Korba News

Yuvak Ki Pitai Kar Bike Me Lagayi Aag:  कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने बदमाश को शराब पीने के लिए पैसे देने मना कर दिया। बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई की और फिर बाइक में आग लगा दी। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। 

राहगिरों ने वीडियो बनाकर किया वायरल

यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। यहां बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया है। दरअसल, एक बदमाश ने युवक से शराब पीने के लिए पैसे मांगे तो उसने देने से मना कर दिया, जिसके बाद बदमाश ने गुस्से में अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। साथ ही उसके दोस्त की बाइक को आग के हवाले कर दिया। जिसका राहगिरों ने वीडियो बना लिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

युवक की पिटाई कर बाइक में लगाई आग

जानकारी के मुताबिक, बेनदरकोना नें रहने वाले निखिल कुमार बंजारे ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह मंगलवार की रात अटल चौक के पास खड़ा था, तभी आदिल प्रकाश मार्तंड वहां अपने साथियों के साथ आ पहुंचा और उससे शराब पीने के पैसे मांगने लगा। वहीं जब उसने पैसे देने से मना किया तो उसकी जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं उसके दोस्त की बाइक को भी उसने आग के हवाले कर दिया। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मारपीट में घायल निखिल को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया गया। इसके बाद निखिल ने घटना की  जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद इसकी शिकायत थाने में की गई। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरु कर दी है। NPG NEWS इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता।        

                               

              

Tags:    

Similar News