Korba News: दो मेकअप आर्टिस्ट की मौत, मनाली से छत्तीसगढ़ लौटते वक्त कार पलटी...

Korba News: तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकरा कर पलटने से कार सवार दो युवतियों की मौत हो गई। चालक गंभीर रूप से घायल है।

Update: 2025-01-14 15:57 GMT

Korba News: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में तेज रफ़्तार कार के पलटने से दो मेकअप आर्टिस्ट की मौत हो गई। दोनों युवतियां मनाली गई थी। लौटते वक्त ये हादसा हो गया। कार चालक गंभीर रूप से घायल है। मामला पाली थाना अंतर्गत पुलिस चौकी चैतमा की है।

कोरबा के आईटीआई बालाजी मंदिर के पास ओम फ्लैट्स की निवासी मोनिका राठौर और दीक्षा राजवाड़े मेकअप आर्टिस्ट का काम करती थी। कोरबा के एक कपल का प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए आर्डर मिलने पर ट्रेन से मनाली गई थी। उनके साथ फोटोग्राफर का काम करने वाला देवराज भी था। प्री वेडिंग फोटोशूट का काम निपटाना के बाद सभी ट्रेन से बिलासपुर पहुंचे। यहां स्टेशन से कार में कोरबा लौट रहे थे।

वापसी में देवराज कर चला रहा था। दोनों युवतियां मोनिका चटर्जी और दीक्षा राठौर पिछली सीट पर सो रही थी। गाड़ी जब पाली थाना क्षेत्र के चैतमा चौकी अंतर्गत नेशनल हाईवे स्थित डिस्पोजल फैक्ट्री के पास दोपहर 3 बजे पहुंची तो ढलान पर ओवर स्पीड गाड़ी के चालक देवराज को झपकी आ गई और गाड़ी नियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।

डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि सियाज कार के परखच्चे उड़ गए और कर के पीछे बैठी दोनों युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई। चालक देवराज भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से चालक को अस्पताल भेजा। पंचनामा बना शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। लड़कियों के घरवालों को भी पुलिस ने सूचना दे दी है।

Tags:    

Similar News