Korba Crime News: चाकू की नोक पर मारपीट: युवक पर पंच और चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
Chaku Ki Nok Par Marpit: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में अपराधों का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में एक ताजा मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने एक युवक की चाकू की नोक पर जमकर पिटाई की है। इस घटना में वह घायल हो गया। वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Korba Crime News
Chaku Ki Nok Par Marpit: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में अपराधों का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में एक ताजा मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने एक युवक की चाकू की नोक पर जमकर पिटाई की है। इस घटना में वह घायल हो गया। वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
चाकू की नोक पर की मारपीट
यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है शिवाजी नगर में रहने वाला आयुष अग्रवाल (22) सोमवार रात 9 बजे के आसपास अपनी मां को कॉलोनी के दुर्गा पंडाल में छोड़ने गया था। वहीं जब वह अपनी मां को दुर्गा पंडाल में छोड़कर लौट रहा था, तो आरोपी मितेश केंवट ने उसे रास्ते में रोक लिया। इसके बाद पुरानी रंजिश के चलते चाकू की नोक पर आयुष के साथ मारपीट करने लगा।
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मारपीट में घायल आयुष चिल्लाने लगा, इसके बाद आसपास मौजूद लोग वहां पर पहुंच गए, जिसे देखकर आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ। घटना के बाद आयुष ने इस पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत आरोपी की तलाश शुरु की और आरोपी को पकड़ लिया। इसके साथ ही उसके कब्जे से चाकू और एक पंच भी बरामद किया गया है।
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस से की शिकायत
घटना के बाद दुर्गा पंडाल के पास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और उन्होंने भी थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की। उनका कहना है कि आरोपी पहले भी इलाके में इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है, जिसके चलते इलाके के लोग दहशत के साए में हैं। इसके अलावा लोगों ने मांग की है कि इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। साथ ही इलाके में उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।