Kanpur Crime NEWS: भांजे के प्यार में पति का कत्ल: घर के आंगन में राज को किया दफन, शव गलाने डाल दिया 12 किलो नमक, जानिए दिल दहला देने वाली ये वारदात
Bhanje Ke Pyar Me Pati Ki Hatya: कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने भांजे के प्यार में पति की ही हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को घर के आंगन में गाड़ दिया। 10 महीने बाद इस पूरे मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने मामी और भांजे को गिरफ्तार कर लिया है।
Kanpur Crime NEWS
Bhanje Ke Pyar Me Pati Ki Hatya: कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने भांजे के प्यार में पति की ही हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को घर के आंगन में गाड़ दिया। 10 महीने बाद इस पूरे मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने मामी और भांजे को गिरफ्तार कर लिया है।
पत्नी ने फैलाई पति के गुजरात जाने की अफवाह
यह पूरा मामला सचेंडी थाना क्षेत्र के लालूपुरा गांव की है। 1 नवंबर 2024 को इस पूरे हत्याकांड की साजिश रची गई थी और उस साजिश को अंजाम भी दिया गया था। लालूपुरा गांव का रहना वाला शिवबीर सिंह अचानक लापता हो गया, उसकी पत्नी ने यह अफवाह फैला दी कि उसे काम के लिए फोन आ गया था, तो वह गुजरात चले गए।
मां और बहन ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
10 महीने बाद भी जब शिवबीर सिंह से घर वालों का कोई संपर्क नहीं हुआ, तो उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका जताई। इसके बाद शिवबीर सिंह की मां और बहन ने 19 अगस्त को सचेंडी थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के दर्ज होते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी।
मामी-भांजे के बीच थे अवैध संबंध
जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि शिवबीर सिंह की पत्नी लक्ष्मी का उसके भांजे अमित सिंह के साथ अवैध संबंध हैं, जिसके बाद पुलिस ने 6 सितंबर को अपने हिरासत में लिया और मामले में उनसे पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।
मारपीट से तंग आकर रची हत्या की साजिश
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि शिवबीर सिंह को उन दोनों के रिश्तों की जानकारी हो गई थी। आरोपी लक्ष्मी ने कहा कि उसका पति भांजे के साथ रिश्ते को लेकर उसके साथ मारपीट करता था। जिससे वह तंग आ गई थी, इसी वजह से उसने अपने भांजे के साथ मिलकर अपने पति के हत्या की साजिश रची।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
आरोपी पत्नी ने पहले तो अपने पति को चाय में बेहोशी की दवा मिलाकर पिला दिया, इसके बाद उसकी कुदाल मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, इसके बाद उसके शव को घर के पीछे आंगन में गड्डा खोदकर गाड़ दिया और शव जल्दी गल जाए इसके लिए गड्डे में 12 किलो नमक भी डाल दिया।
खुदाई में कंकाल बरामद
मामले का खुलासा होते ही पुलिस दोनों आरोपी को मौके पर लेकर पहुंची और खुदाई कराई गई, जहां से पुलिस ने कंकाल बरामद किया। साथ ही वहां से एक लॉकेट और बनियन भी बरामद हुआ, जिसे देखते ही परिवार वालों ने शव की पहचान शिवबीर सिंह के रुप में किया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी है।