Jashpur News: करोड़ों की शराब तस्करी: 4 ट्रकों को पुलिस ने पकड़ा, गाड़ियों में डिजल का पेमेंट करने वाला भी पकड़ाया

Truk Se Sharab Taskari: जशपुर: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस को शराब तस्करी (Truk Se Sharab Taskari:) के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो शराब तस्करी में शामिल गाड़ियों में डाले गए डिजल का पेमेंट करता था। फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Update: 2025-11-25 07:56 GMT

Jashpur News

Truk Se Sharab Taskari: जशपुर: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस को शराब तस्करी (Truk Se Sharab Taskari:) के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो शराब तस्करी में शामिल गाड़ियों में डाले गए डिजल का पेमेंट करता था। फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गई है।   

डिजल का पेमेंट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि जशपुर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में चार ट्रकों को शराब तस्करी करते पकड़ा था, जिसके अंदर से करोड़ों रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद किया था। पुलिस ने इस दौरान पांच लोगों को भी पकड़ा था, जो कि शराब को चंडीगढ़ से बिहार लेकर जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों की कुंडली खंगालते हुए तस्करी में शामिल गाड़ियों में डिजल का पेमेंट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

चार ट्रक के साथ पांच आरोपी हुए थे गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने फरवरी में दुलदुला क्षेत्र में एक ट्रक को पकड़ा था, जिसके बाद एक ट्रक को मध्यप्रदेश के अनूपपुर से जशपुर लाया गया था। इसके अंदर से 3 करोड़ रुपए की 1574 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद कि गई थी और दोनों चालकों को भी गिरफ्तार किया था। इसी तरह पुलिस ने अगस्त और अक्टूबर में भी दो ट्रक को पकड़ा था, जिसके अंदर से करोड़ों की 1160 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद कर तीन आरोपी को भी गिरफ्तार किया था। 

मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस 

पुलिस ने जब सभी की डिटेल खंगाली तो पता चला कि सभी चंडीगढ़ से शराब लेकर बिहार में खपाने जाते थे। तस्करी में शामिल ट्रकों में भरवाए गए डिजल का पेमेंट करने का काम हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रहने वाला कर्ण करता था। ऐसे में जब पुलिस कर्ण शर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह ऑनलाइन मनी ट्रांनजेक्शन का काम करता है और एक आरोपी के कहने पर कमिशन के आधार पर तस्करी में शामिल गाड़ियों में डलवाए गए डिजल का पेमेंट करता था। इधर पुलिस ने पेमेंट करनावे वाले मुख्य आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।           

Tags:    

Similar News