Jashpur News: छत्तीसगढ़ में यूपी के दो तस्कर पकड़ाए, एक क्विंटल गांजा जब्त...

Jashpur News: ओड़िसा से तस्करी कर उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे एक क्विंटल गांजा को पुलिस ने जब्त कर लिया है। तस्करी के आरोप में उत्तर प्रदेश के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Update: 2025-01-13 07:54 GMT
Jashpur News: छत्तीसगढ़ में यूपी के दो तस्कर पकड़ाए, एक क्विंटल गांजा जब्त...
  • whatsapp icon

Jashpur News: जशपुर। ओड़िसा से तस्करी कर उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे एक क्विंटल गांजा को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

मामले ने पुलिस ने उत्तर प्रदेश के दो तस्करो को भी गिरफ्तार किया है। एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में भारी मात्रा में गांजा लेकर ओड़िसा से उत्तर प्रदेश की ओर जशपुर के रास्ते रवाना हुए है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए तपकरा पुलिस की एक टीम तपकरा से घुमरा-बनडेगा मार्ग पर नाकाबंदी लगा कर वाहनो की जांच पड़ताल शुरू की।

ओड़िसा की ओर आ रही स्वीफ्ट कार क्रमांक एमपी09 सीएम 8238 को पुलिस के जवानो ने जांच के लिए रोका। कार की तलाशी लिए जाने पर पुलिस ने गांजा से भरे 46 पैकेट जब्त किया है। कार में सवार आरोपितो की पहचान उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के मुशीलाठपुर निवासी सूरज गौतम 19 वर्ष,जौनपुर जिले के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के शहरमा निवासी शिवम गुप्ता 23 वर्ष के रूप में हुई है।

आरोपितो के विरुद्ध तपकरा थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख),(ग) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर,गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि गांजा तस्करी के मास्टर माइंड तक पुलिस पहुंचा सके।

Tags:    

Similar News