Janjgir–Champa news: फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेलिंग, वसूली के लिए आई युवतियों समेत तीन गिरफ्तार
Janjgir–Champa 18 वर्षीय युवक से युवती ने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से चैटिंग शुरू की, फिर उससे फोटो वीडियो मंगाया। अपनी सहेली तथा एक अन्य युवक के माध्यम से ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करने लगी। पुलिस ने मामले में दो युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है।
Janjgir–Champa news: जांजगीर–चांपा। पुलिस ने ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली के एक मामले कार्रवाई करते हुए दो युवतियों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोरबा जिले से आई युवतियां एक युवक को उसकी निजी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परेशान कर रहे थे। वे वसूली के लिए युवक के घर पहुंचे थे जहां पिता से गाली-गलौज कर भागते समय लोगों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चांपा क्षेत्र का एक 18 वर्षीय युवक पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। माता-पिता ने जब उससे कारण पूछा, तो युवक ने बताया कि मार्च 2024 में उसकी सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवती से पहचान हुई थी। बातचीत के दौरान युवती के कहने पर उसने कुछ फोटो और वीडियो भेजे थे। अब आरोपी उसे बदनाम करने की धमकी देकर 20 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। युवक ने बताया कि आरोपी बार-बार मैसेज कर धमकी दे रहे थे कि अगर बदनामी से बचना है तो रकम दो, तभी फोटो-वीडियो डिलीट करेंगे। युवक की हालत देखकर परिजन चिंतित हो गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 12 जुलाई को रकम लेने चांपा आने की बात कही थी। निर्धारित दिन आरोपी युवती युवक के घर पहुंची और उसके पिता से अभद्रता करने लगी। जब पिता ने आपत्ति की, तो युवती भागने लगी। मेन रोड पर एक युवती और एक युवक स्कूटी में इंतजार कर रहे थे। तीनों को रोकने पर उन्होंने गाली-गलौच शुरू कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही टीआई जेपी गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने युवक से अवैध रकम वसूली की योजना बनाई थी। मुख्य आरोपी की पहचान अर्जुन मिंज (26), निवासी दूगरबहार, थाना बागबहार, जिला जशपुर बोबीपारा, अप्पू गार्डन, सीएसईबी चौक, कोरबा के रूप में हुई है। उसके साथ दो युवतियां भी इस ब्लैकमेलिंग रैकेट में शामिल थीं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।