जांजगीर चांपा न्यूज़: छत्तीसगढ़ में चौकाने वाला मामला, बीमा के पैसों से पिता का कर्ज चुकाने बेटे ने खुद को बताया मृत, फिर पुलिस ने ऐसे खोला राज...

Janjgir Champa News: छत्तीसगढ़ में बीमा के रूपये से पिता का कर्ज चुकाने के लिए एक बेटे ने खुद को मृत घोषित करने की योजना बनाई, लेकिन वो योजना में सफल होता इससे पहले ही जांजगीर पुलिस ने उसे धर-दबोचा।

Update: 2025-08-24 10:35 GMT

Janjgir Champa News: जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर पुलिस ने एक चौकाने वाले मामले का खुलासा किया है। जहां एक युवक अपने पिता के कर्ज को चुकाने के लिए खुद के मृत होने की झूठी कहानी बना डाली। युवक ने फिल्मों की तरह ही इस पूरी कहानी की स्क्रिप्ट को तैयार किया था। प्लानिंग के तहत ही युवक ने अपने वाहन और मोबाइल को नदी के घाट पर रखा और फिर वहां से फरार हो गया। पुलिस मामले को आत्महत्या मानकर युवक की तलाश नदी में करती रही। इधर युवक ट्रेन में बैठकर दिल्ली, फरिदाबाद आ गया। युवक अपने प्लानिंग में कामयाब होता, इससे पहले ही जांजगीर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

जानिए घटनाक्रम

दरअसल, 19 अगस्त को तिलक राम श्रीवास निवासी तनौद थाना शिवरीनारायण द्वारा थाना पामगढ़ पुलिस को सूचना दिया कि छोटा पुत्र कौशल श्रीवास उर्फ मोनू बिना बताये घर से शाम करीबन 7 बजे लगभग अपने मोटर सायकल सीजी 11-बीसी-7560 से घूमने निकला था। रात करीब 9 बजे गुम इंसान के भाई जागेश्वर श्रीवास को सूचना मिली कि तुम्हारे घर का मोटर सायकल एवं मोबाइल फोन शिवनाथ नदी के पूल पैसर घाट पर मिला है। गुम इंसान के परिजन मौका पर पहुंचे और घटना की जानकारी पामगढ पुलिस को दिए।

एसपी विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर पुलिस ने गुम इंसान की तलाश शुरू की। मौके से युवक का जूता, मोबाइल को बरामद किया गया। सायबर टीम की जांच में पता चला कि गुम युवक के द्वारा अपने दोस्त को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के माध्यम से 20 अगस्त को MSG कर अपने आप को सुरक्षित होने की जानकारी दिया था। सायबर सेल द्वारा सभी तकनीकी संसाधन का उपयोग कर गुम इंसान की तलाश कर रही थी तभी 23 अगस्त की शाम करीब 5 बजे अज्ञात फोन नंबर से गुम युवक के भाई के फोन पर काॅल आया, जो अपने आप को कौशल श्रीवास होना बता रहा था।

फोन नंबर की जांच करने पर पता चला कि उक्त फोन को गुम इंसान द्वारा एक राहगीर से बिलासपुर रेलवे स्टेशन में बात करने के लिए मांगा था। सायबर सेल एवं पामगढ पुलिस द्वारा तत्काल आरपीएफ बिलासपुर एवं उसलापुर को गुम युवक की फोटो भेजकर पकड़ने को कहा गया।

जांजगीर की सायबर टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि गुम इंसान के हुलिया का एक व्यक्ति तोरवा बिलासपुर क्षेत्र में घुम रहा है। सायबर टीम तत्काल गुम इंसान के परिजन को साथ लेकर तोरवा क्षेत्र पहुंचकर गुम इंसान को तोरवा बिलासपुर से बरामद किया गया। 

गुम इंसान कौशल श्रीवास से पूछताछ करने पर पता चला कि उसके पिता का लाखो रूपये का कर्जा है और कर्ज चुकाने में पिता असमर्थ है। इस बात से वो काफी परेशान रहता था। गुम इंसान का 40 लाख रूपयें का बीमा था। घर की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए गुम इंसान कौशल श्रीवास द्वारा योजना बनाकर अपने आप को मृत घोषित करना चाहता था, ताकि अपनी बीमा राशि से वो पिता का कर्ज चुका सके।

आरोपी ने पुलिस को आगे बताया कि शिवनाथ नदी के पूल पैसर घाट पर मोटर सायकल, मोबाइल रखकर पैदल पामगढ़ गया। वहां से बस से बिलासपुर 20.08.2025 को पहुंचा और बिलासपुर रेलवे स्टेशन से छग एक्सप्रेस से दिल्ली फरिदाबाद 21 अगस्त को पहुंचा। रात स्टेशन में रहा और 22 अगस्त को वापस स्टेशन से बिलासपुर के लिए निकला और 23 अगस्त को पकड़ा गया था।

गुम इंसान की पतासाजी करने में सायबर सेल जांजगीर एवं थाना पामगढ़ पुलिस की सराहनीय भूमिका रही।

Tags:    

Similar News