Janjgir Champa Murder News: दिवाली पर खून की होली! पटाखों की आवाज से मां को हो रही थी दिक्कत, मना करने पर बदमाशों ने कर दी बेटे की हत्या
Diwali Par Hatya: जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में दिवाली की रात हुए व्यक्ति की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। साथ ही इस मामले में 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिन्होंने धारदार हथियार से मारकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था। हत्या के पीछे की दो वजह सामने आई है, जो हैरान कर देने वाला है।
Janjgir Champa Murder News
Diwali Par Hatya: जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में दिवाली की रात हुए व्यक्ति की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। साथ ही इस मामले में 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिन्होंने धारदार हथियार से मारकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था। हत्या के पीछे की दो वजह सामने आई है, जो हैरान कर देने वाला है।
पुरानी रंजिश और पटाखे फोड़ने से मना करने पर हत्या
अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में मिली एक व्यक्ति की लाश का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। साथ ही इस मामले में 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिन्होंने धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या की थी। आरोपियों ने पुरानी रंजिश और पटाखे फोड़ने से मना करने पर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था।
मृतक की मां को पटाखों की आवाज से हो रही थी दिक्कतें
जानकारी के मुताबिक, शव की पहचान कोटमीसोनार गांव में रहने वाले बालमुकुंद सोनी (50) के रूप में हुई है। गांव के ही कुछ लोगों से उनका विवाद चल रहा था। दिवाली की रात बदमाश बालमुकुंद के घर के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे। पटाखों की आवाज से बालमुकुंद की मां को दिक्कतें हो रही थी।
पुलिस ने 7 आरोपी को लिया हिरासत में
वहीं जब बालमुकुंद ने उन्हें पटाखे फोड़ने से मना किया, तो आरोपी घर में पिछले दरवाजे से घुस गए और बालमुकुंद को धारदार हथियार से मारकर मौत के घाट उतार दिया। बालमुकुंद की मां जब सुबह उठकर घर के पीछे गई तो, उसका बेटा बालमुकुंद खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरु की और 7 आरोपियों को खोज निकाला। जिसके बाद उन्हें पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया।
रायपुर में पटाखे को लेकर हाफ मर्डर
बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी पटाखे को लेकर हाफ मर्डर हुआ है, जहां पांच युवकों ने मिलकर दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों युवक तालाब के पास पटाखा फोड़ रहे थे, जिन्हें आरोपी ने दूर जाकर फोड़ने को कह दिया था और उनके साथ गाली गलौज भी की थी। फिर कुछ देर बाद आरोपी अपने साथियों के साथ वापस आया और दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। फिलहाल दोनों युवकों की हालत खतरे से बाहर है। वहीं पुलिस ने भी पीड़ित की शिकायत दर्ज करते हुए मामले में 4 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और 1 आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।