Janjgir Champa Crime News: जिला अस्पताल से बंदी फरार: प्रहरी को चकमा देकर हुआ रफू चक्कर, तलाश में जुटी पुलिस

Jila Aspatal Se Bandi Farar: जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से एक मामला सामने आया है, जहां एक बंदी जिला अस्पताल से प्रहरी को चकमा देकर फरार (Jila Aspatal Se Bandi Farar) हो गया। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस भी सीसीटीवी खंगालते हुए फरार बंदी की तलाश में जुट गई है।

Update: 2025-11-08 11:43 GMT

Janjgir Champa Crime News

Jila Aspatal Se Bandi Farar: जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से एक मामला सामने आया है, जहां एक बंदी जिला अस्पताल से प्रहरी को चकमा देकर फरार (Jila Aspatal Se Bandi Farar) हो गया। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस भी सीसीटीवी खंगालते हुए फरार बंदी की तलाश में जुट गई है। 

हथकड़ी खोलकर भाग खड़ा हुआ बंदी

दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित जिला अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बंदी प्रहरी को चकमा देकर वहां से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि हाथ में फ्रैक्चर के कारण प्लास्टर के लिए उसे जिला जेल से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से हथकड़ी खोलकर वह प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालते हुए फरार बंदी की तलाश शुरु कर दी है। 

हाथ में प्लास्टर के लिए अस्पताल में कराया गया था भर्ती

जानकारी के मुताबिक, नवागढ़ पुलिस ने पंचराम निषाद को ठगी के मामले में गिरफ्तार किया था। जिला जेल खोखरा के जेलर ने बताया कि 7 नवंबर को हाथ में फ्रैक्चर के कारण प्लास्टर के लिए उसे जिला जेल से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 8 नवंबर की सुबह जब प्रहरी दवाई लेने गया, तो वह हथकड़ी खोलकर वहां से फरार हो गया। इसके बाद इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। 

निर्माणधीन मकान मालिकों से करता था ठगी

कोतवाली पुलिस ने भी मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी पंचराम निषाद पर ठगी के 20 से ज्यादा मामले दर्ज है। जानकारी के अनुसार, वह व्यपारी बनकर निर्माणधीन मकान मालिकों को कम किमत में सीमेंट, गिट्टी और छड़ दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी किया करता था। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में सीसीटीवी खंगाल रही है।                

Tags:    

Similar News