Indian Family USA Murder : भारतीय मूल के शख्स ने पत्नी और तीन रिश्तेदारों को उतारा मौत के घाट, आलमारी में छुपकर तीन बच्चों ने बचाई जान

Indian Family USA Murder : अमेरिका के जॉर्जिया इलाके से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहा एक आदमी ने अपनी पत्नी और तीन अन्य परिवार वालो को गोली मार कर हत्या कर दी है

Update: 2026-01-24 08:45 GMT

Indian Family USA Murder : भारतीय मूल के शख्स ने पत्नी और तीन रिश्तेदारों को उतारा मौत के घाट, आलमारी में छुपकर तीन बच्चों ने बचाई जान

Indian Family USA Murder : अमेरिका के जॉर्जिया इलाके से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहा एक आदमी ने अपनी पत्नी और तीन अन्य परिवार वालो को गोली मार कर हत्या कर दी है और वही तीन छोटे बच्चो ने गोदरेज में छुपकर अपनी जान बचाई है

आरोपी आदमी का नाम विजय कुमार है और उसकी पत्नी का मिमु नाम है और वही अन्य तीन परिवार वाले, गौरव कुमार, हरीश, और निधि चन्दन तीनो को मौत के घाट उतार दिया है घर के अन्दर तीन लोगो को गोली मारने के आरोप में पुलिश ने विजय कुमार को अरेस्ट कर लिया है पुलिश ने बताया की मामल घरेलु कलह के चलते हुआ है और घटना के वक्त तीन बच्चे गोदरेज में छुपे हुए थे और इसी कारण उसकी जान बच गई है गुरुवार देर रात इस बड़ी वारदात में चार लोगो की मौत गोली लगने से हुई और वही बच्चे घर में ही मौजूद थे

दूतावास ने क्या कहा 

अटलांटा में मौजूद भारतीय दूतावास ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया की पीड़ित परिवार वालो को जिनता संभव मदद दी जा रही है, इस घरेलु बड़ी वारदात से वो बेहद दुखी है, इसके आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है और परिवार को आर्थिक मदद दी जाएगी

मिडिया ने क्या छापा 

फॉक्स 5 अटलांटा न्यूज़ के अनुसार आरोपी की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है जिसकी उम्र 51 साल है और वही पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान मीमू डोगरा जो 43 साल की थी और आरोपी की पत्नी थी, और वही बाकि परिजन हरीश चंदर जीनकी उम्र 38 साल है और गौरव कुमार जिसकी उम्र 33 साल है, और निधि 37 साल खबर में बताया गया है की आरोपी पर विजय पर हत्या जैसे बड़े आरोप के साथ मामला दर्ज कर लिया गया है

गोदरेज में छुपे रहे बच्चे

स्थानीय समय के अनुसार रात के ढाई बजे ब्रुक आइवी कोर्ट 1000 वार्ड से पुलिश को इसकी सुचना मिली तब पुलिश मौके पर पहुंचे तो उन्हें खून से लथपथ चार लाशे मिली और वारदात के समय तीन बच्चे वहा मौजूद थे जो डर से वही घर में ही एक गोदरेज आलमारी में छुपे हुए थे, पुलिस ने बताया की बच्चो ने ही हिम्मत जुटाकर जैसे तैसे उन्हें फोन किया उसके बाद पुलिश वारदात वाली जगह तुरंत पहुंची

Tags:    

Similar News