Nandini Kashyap Hit And Run Case: हिट एंड रन मामले में असम एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप गिरफ्तार
Assam Actress Nandini Kashyap Hit And Run: गुवाहाटी पुलिस ने असम एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप को हिट एंड रन मामले में गिरफ्तार किया है। एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप की कार के टक्कर से नलबारी पॉलिटेक्निक के एक छात्र की मौत हो गई थी। घटना को अंजाम देकर एक्ट्रेस कार कार के साथ भाग खड़ी हुई थी। छात्र के घरवालों की शिकायत के बाद पुलिस ने एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर लिया है।
Assam Actress Nandini Kashyap Hit And Run: गुवाहाटी पुलिस ने असम एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप को हिट एंड रन मामले में गिरफ्तार किया है। एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप की कार के टक्कर से नलबारी पॉलिटेक्निक के एक छात्र की मौत हो गई थी। घटना को अंजाम देकर एक्ट्रेस कार कार के साथ भाग खड़ी हुई थी। छात्र के घरवालों की शिकायत के बाद पुलिस ने एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर लिया है।
इलाज के दौरान मौत
पुलिस के मुताबिक, 25 जुलाई की देर रात गुवाहाटी के ओदलबक्रा एरिया में यह हादसा हुआ था, जब छात्र समीउल हक गुवाहाटी नगर निगम टीम में नाइट शिफ्ट में काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि छात्र जब स्ट्रीटलाइट ठीक कर रहा था, तो तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। जिसके कारण छात्र को गंभीर चोटे आई थी। जिसे उसके साथियों ने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे ओपोलो शिफ्ट किया गया था। तभी इलाज के दौरान उसकी 29 जुलाई को मौत हो गई।
मृतक के घरवालों ने की शिकायत
इधर मामले में पुलिस ने आगे बताया कि हादसे वाली रात उन्हें इस बारे में कोई भी सूचना नहीं मिली थी, बल्कि 26 जुलाई को मृतक के घरवालों ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद मामले की जांच शुरु की गई और एरिया की सीसीटीवी फूटेज खंगालने पर एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप की दो गाड़ियों को जब्त किया गया। वहीं एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया।
कोर्ट में किया जाएगा पेश
इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप को उत्तरी गुवाहाटी की राजधानी थिएटर से कस्टडी में लिया गया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार करके दिसपुर पुलिस स्टेशन लाया गया। जिसके बाद अब उन्हे कोर्ट में पेश किया जाएगा।