Haryana News : पति-पत्नी के बीच हुई कहासुनी और पत्नी ने लगा लिया फांसी का फंदा, 5 दिन तक सड़ते रही लाश
Haryana News: There was an argument between husband and wife and the wife hanged herself, the body kept rotting for 5 days
Haryana News : आजकल छोटी-छोटी बातों को लेकर पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है की मामला हत्या या फिर आत्महत्या तक पहुंच जाता है. शादीशुदा जोड़े के बीच सहनशक्ति बिलकुल भी ख़त्म हो चुकी है इसी बात का उदाहरण हरियाणा के फरीदाबाद के गांव पन्हैड़ा खुर्द में देखने को मिला.
गांव पन्हैड़ा खुर्द की रहने वाली महिला ने पति से कहा-सुनी के बाद अपने कमरे में फंदा लगाकर कर आत्महत्या कर ली। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच हुई कहासुनी के चलते पति बच्चों को लेकर गांव चला गया। इसके बाद गुस्से में महिला ने यह कदम उठाया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
10 दिन पहले हुई थी कहासुनी
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के दाऊजी गांव के रहने वाले जगदीश अपने परिवार के साथ गांव पन्हैड़ा खुर्द में कर्मवीर के मकान में किराए पर रहते था। करीब 10 दिन पहले उसकी पत्नी चांदनी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी वजह से वह अपनी पत्नी से नाराज होकर बच्चों को लेकर गांव चला गया। उसके बाद पत्नी घर पर अकेली थी। सोमवार की सुबह उनको मकान मालिक कर्मवीर ने सूचना दी कि कमरे में बदबू आ रही है।
पांच दिन पुराना था शव
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कमरे को खोला तो पाया कि महिला ने कमरे में पंखे के हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल के शवगृह में पहुंचा दिया है। इस घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। मंगलवार को परिजन के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस के अनुसार शव करीब पांच दिन पुराना है। जगदीश भत्ते पर मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है।