Gorakhpur Pradhan Pratyashi Murder: प्रधान प्रत्याशी का मर्डर, बदमाशों ने घर में घुसकर पहले की पिटाई, फिर मार दी गोली, जानिए आखिर क्यों उतारा मौत के घाट
Pradhan Pratyashi Murder: गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्रधान प्रत्याशी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या (Pradhan Pratyashi Murder) कर दी है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
Pradhan Pratyashi Murder: गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्रधान प्रत्याशी की हत्या (Pradhan Pratyashi Murder) से सनसनी फैल गई है। 4 से 5 बदमाशों ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। यह घटना झंगहा थाना क्षेत्र की है।
प्रधान प्रत्याशी की हत्या
झंगहा थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बदमाशों ने घर में घुसकर प्रधान प्रत्याशी की हत्या कर दी। बदमाशों ने पहले घर में घुसकर मारपीट की और फिर गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से परिवार और इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मारपीट के बाद मार दी गोली
मृतक की पहचान पंकज निषाद के रूप में की गई है, जो दुबौली गांव का रहने वाला था। रविवार सुबह जब वह घर में था, तभी कार सवार 4 से 5 लोग उसके घर में घुस आए और उसकी कुदाल से पिटाई की। इसके बाद उसको गोली मार दी। इस गोलीबारी में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की बेटी ने बताई आपबीती
मृतक की बेटी ने इस घटना के संबंध में बताया कि रविवार सुबह 9 से 10 बजे के आस पास माता-पिता-दादा-दादी और अन्य लोग मौजूद थे, तभी पाटीदार रामजतन, अंकुल, सूरज और विशाल कार में सवार होकर आए। इसके बाद घर में घुसकर उसके पिता की पिटाई की और फिर गोली मार दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। इस घटना में पंकज निषाद की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
शुरुआती जांच में ये सामने आया है कि आरोपियों ने जमीन विवाद में प्रधान प्रत्याशी पंकज निषाद की गोली मारकर हत्या की है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।