Gorakhpur NEET Student Murder: पशु तस्करों ने की NEET छात्र की हत्या: ग्रामिणों ने आरोपी को पीट-पीटकर किया अधमरा, मामले में आया नया मोड़...
NEET Chhatra Ki Hatya: गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पशु तस्करों ने एक नीट छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके शव को घर से चार किलोमीटर दूर फेंक दिया। घटना के बाद परिजनों और ग्रामिणों ने जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस अधिक्षक को भी इस विरोध का सामना करना पड़ा, जिसमें वह घायल हो गए।
NEET Chhatra Ki Hatya: गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पशु तस्करों ने एक नीट छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके शव को घर से चार किलोमीटर दूर फेंक दिया। घटना के बाद परिजनों और ग्रामिणों ने जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस अधिक्षक को भी इस विरोध का सामना करना पड़ा, जिसमें वह घायल हो गए।
गायों को खुटे से खोलते हुए पकड़े गए तस्कर
यह पूरा मामला पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगलधूसड़ गांव का है। बताया जा रहा है तीन गाड़ियों से पशु तस्कर गांव पहुंचे थे, वह जब खुटे से बंधे गायों को खोल रहे थे, तो उनपर गांव वालों की नजर पड़ गई। इसके बाद उन्होंने शोर मचाकर पूरे गांव वालों को बुला लिया।
गाड़ी में बैठाकर तस्करों ने की हत्या
जिसके बाद नीट की पढ़ाई कर रहा 19 साल का दीपक गुप्ता भी वहां आ पहुंचा। गांव वालों के साथ मिलकर वह पशु तस्करों को पकड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी पशु तस्करों ने दीपक को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी में लगभग एक घंटे घुमाने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
एक आरोपी को मार मारकर किया अधमरा
दीपक को गोली मारने के बाद आरोपी उसके शव को घर से 4 किलोमीटर दूर फेंककर फरार हो गए। घटना के बाद गुस्साए ग्रामिणों ने एक तस्कर को पकड़ लिया। वहीं अन्य आरोपी दूसरी गाड़ी से भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए आरोपी को मार मारकर ग्रामिणों ने अधमरा कर दिया।
पुलिस अधिक्षक और थाना प्रभारी हुए घायल
इतना ही नहीं उसके गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। वहीं बीच बचाव करने पहुंचे पुलिस अधिक्षक और पिपराइच थाना प्रभारी भी घायल हो गए। घटना के बाद गुस्साए ग्रामिणों ने मंगलवार सुबह चक्का जाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया।
गोली लगने से नहीं, सिर में चोट लगने से हुई छात्र की मौत
इस मामले में पुलिस का कहना है कि पशु तस्करों ने एक छात्र की हत्या कर दी है। ग्रामिणों ने कहा कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है, लेकिन छात्र की मौत सिर में चोट लगने से हुई है। फिलहाल एक आरोपी पकड़ा गया है और अन्य की तलाश जारी है।