Gorakhpur Dubel Murder: डबल मर्डर से हड़कंप: खून से सनी मिली मां-बेटी की लाश, घर के अंदर का नजारा देख पुलिस भी रह गई हैरान

Maa Beti Ki Hatya: गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां खून से सनी मां-बेटी की लाश (Maa Beti Ki Hatya) मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है, क्योंकि दोनों के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं।

Update: 2025-11-25 04:25 GMT

Gorakhpur Dubel Murder

Maa Beti Ki Hatya:  गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां खून से सनी मां-बेटी की लाश (Maa Beti Ki Hatya) मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है, क्योंकि दोनों के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। 

खून से सनी मिली मां-बेटी की लाश

यह घटना शाहपुर थाना क्षेत्र की है। यहां घर के अलग-अलग कमरे में मां-बेटी के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। दोनों के शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। ऐसे में पुलिस ने भी दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। 

रविवार रात से सोमवार रात के बीच हुई घटना

जानकारी के मुताबिक, विमला गीता वाटिका कॉलोनी के पास घोसी पुरवा में अपनी मां शांती देवी के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि विमला पिछले 8 सालों से फर्नीचर की दुकान में काम कर रही थी। उसकी मां भी रेलवे कारखाने के पास चाय की दुकान लगाती थी। रविवार को जब विमला दुकान से घर लौटी तो सोमवार रात तक उसका कोई पता नहीं चला, जिसके बाद दुकान मालिक खुद हाल चाल जानने घर चला आया। 

हथियार से मारकर हत्या की आशंका

तमाम कोशिशों के बाद भी जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो वहां का नजारा देखकर हक्का बक्का रह गई। दरअसल, मां-बेटी की लाश अलग-अलग कमरे में खून से लथपथ पड़ी मिली। दोनों के शरीर पर किसी हथियार से मारने के निशान भी मिले, जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरु कर दी।               


Tags:    

Similar News