Gariaband News: बड़ी डकैतीः हथियारबंद डकैतों ने व्यवसायी के घर बोला धावा, बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम

Gariaband News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में नकाबपोश बदमाशों ने बड़ी डकैती की। डकैतों ने नगदी-आभूषणों समेत करीब 15 लाख की डकैती को अंजाम दिया है।

Update: 2025-05-25 08:36 GMT

CG Crime News 

Gariaband News: गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बीती रात हथियार बंद डकैतों ने व्यवसायी के घर में धावा बोल दिया। डकैतों ने परिवार के सदस्यों को एक रूम में बंधक बनाकर सोने-चांदी समेत नगदी लेकर फरार हो गये। आरोपियों के जाने के बाद घर के सदस्यों ने पड़ोसियों को आवाज देकर बाहर से बंद कमरे का दरवाजा खुलवाया। आज सुबह मौके पर डाॅग स्क्वाॅड, फाॅरेंसिक की टीम व पुलिस पहुंची और मामले में जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, थाना छुरा क्षेत्र के चरौदा गांव में शनिवार की रात एक बड़ी डकैती हुई। पीड़ितों के मुताबिक, रात 1ः30 बजे 5 से 7 नकाबपोश डकैत घर के पिछले हिस्से से अंदर घुसे। परिवार के सदस्य आहट सुनकर उठे तो डकैतों ने उन्हें हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और शांत रहने को कहा।

डकैतो ने घर के सभी सदस्यों को एक जगह इकट्ठा करवाया और एक कमरे के अंदर बंद कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने घर की आलमारी खोलकर उसमें रखी नगदी, सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गये। बताया जा रहा है कि करीब 15 लाख की डकैती की गई है।

आज सुबह गरियाबंद पुलिस, डाॅग स्ववाॅड और फाॅरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस आशंका जता रही है कि डकैत घटना को अंजाम देने के बाद ओडिशा की ओर भाग निकले है। फिलहाल पुलिस मामले में व्यवसायी और परिजनों के साथ साथ आस-पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

Tags:    

Similar News