Gangnam Station Viral Video: 20वीं से कूद रही थी महिला, फिर युवक ने ऐसे बचाया जान, भयानक हादसा देख आपका भी दिमाग हो जाएगा सुन...

Gangnam Station Viral Video: 20वीं से कूद रही थी महिला, फिर युवक ने ऐसे बचाया जान, भयानक हादसा देख आपका भी दिमाग हो जाएगा सुन...

Update: 2025-05-04 12:01 GMT

Gangnam Station Viral Video

Gangnam Station Viral Video: सियोल। सोशल मीडिया आज के समय में ऐसा जरिया बन चुका है, जहां कब, क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता? कई बार तो ऐसी-ऐसी चीजें भी देखने को मिल जाती है। जिनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसे देख हर किसी का दिमाग पूरी तरह से हिल गया है। इस वायरल वीडियो में आप देख पाएगे कि, एक महिला 20वीं मंजिल से कूदने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसी समय एक व्यक्ति ने अपनी जान की परवाह नहीं करके महिला की जिंदगी बचा लिया, इस दर्दनाक घटना का वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, सियोल के गंगनम स्टेशन पर एक नाटकीय बचाव हुआ, जब एक युवती ने इमारत की 20वीं मंजिल से कूदने का प्रयास किया। बताया जाता है कि लड़की किनारे पर खड़ी थी, तभी पास में खड़े एक व्यक्ति ने उसकी खतरनाक स्थिति देखी। जैसे ही उसने अचानक छलांग लगाने की कोशिश की, उस व्यक्ति ने तुरंत प्रतिक्रिया की और उसके बालों को पकड़कर उसे वापस खींचकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। बचाव कुछ ही सेकंड में हो गया, जबकि लड़की ने संघर्ष के दौरान खुद को छुड़ाने का प्रयास किया। यहां देखिए वीडियो...

आपको ये बता दें कि, उस व्यक्ति की मजबूत पकड़ और त्वरित सोच ने उसे जानलेवा गिरने से बचा लिया। इस घटना से गवाह स्तब्ध रह गए, जिसके बाद से बचावकर्ता द्वारा दिखाए गए साहस के लिए सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से चर्चा की जा रही है।

Tags:    

Similar News