Durg News: साथ में बैठकर शराब पी रहे थे दो दोस्त...तभी उधार पैसे को लेकर हो गया विवाद, एक ने पत्थर से कुचल दिया दूसरे का सिर
Pathar Se Kuchal Diya Sir: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पैसे ने दो दोस्तों की दोस्ती में दरार डाल दी। पैसे वापस मांगने के बाद भी जब वापस नहीं किए तो एक ने दूसरे के सिर को पत्थर से कुचल डाला (Pathar Se Kuchal Diya Sir)। इस घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Durg News
Pathar Se Kuchal Diya Sir: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पैसे ने दो दोस्तों की दोस्ती में दरार डाल दी। पैसे वापस मांगने के बाद भी जब वापस नहीं किए तो एक ने दूसरे के सिर को पत्थर से कुचल डाला (Pathar Se Kuchal Diya Sir)। इस घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पैसों की लेनदेन को लेकर किया पत्थर से हमला
यह पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र के सर्कुलर मार्केट 2 का है। यहां एक दोस्त ने अपने ही दोस्त पर पैसों की लेनदेन को लेकर पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला युवक
दरअसल, शनिवार की रात सर्कुलर मार्केट 2 इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने एक युवक को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा। उसके सिर पर पत्थर से मारने के निशान थे। ऐसे में लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर सबसे पहले घायल को दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद मामले की जांच शुरू की।
आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुटी पुलिस
मामले की जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि घायल का नाम नीलकमल है। इसके बाद पुलिस उसके दोस्त शिवा कोसले तक पहुंच गई, जिसे पुलिस ने जब हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने नीलकमल को 15 हजार उधारी दिए थे, जिसे वो लौटा नहीं रहा था। शनिवार की रात जब दोंनों साथ में बैठकर शराब पी रहे थे, तभी उधारी के पैसे को लेकर विवाद हो गया और फिर उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है।