दुर्ग न्यूजः पत्नी शराब पीकर करती थी पिटाई, इसलिए कर दिया मर्डर, आरोपी पति बोला-परेशान हो गया था...
Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पत्नी की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Durg News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी पति ने पत्नी की हरकतों से परेशान होकर गला दबाकर हत्या कर दी थी। फिर पुलिस और परिजनों को गुमराह करने के लिए पत्नी की मौत चक्कर खाकर गिरने की वजह से होने की झूठी कहानी बताया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलाया हुआ। पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतिका के पति को पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या करने की बात कबूल कर ली।
जानिए घटनाक्रम
आरोपी होरी लाल वर्मा उम्र 30 वर्ष ने बताया कि लगभग 7 वर्ष पहले ग्राम औधी में जसगीत कार्यक्रम में प्रीति वर्मा से जान पहचान हुई थी। फिर फोन पर बातचीत होने लगी। प्रीति वर्मा की पूर्व में ग्राम करगा के शेष नारायण वर्मा के साथ शादी हुई थी। पति शेषनारायण के साथ आये दिन झगड़ा होने के करण 4-5 साल से अपने 2 बच्चों के साथ ग्राम चंगोरी में माता पिता के साथ रह रही थी।
5 साल पहले चूड़ी पहनाकर प्रीति को लाया था घर
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी शादी नहीं हुई थी, इसकी वजह से प्रीति को पसंद करने लगा था। घर वालो की सहमति से लगभग 5 साल पहले चूड़ी पहनाकर प्रीति को अपने घर ग्राम पंदर लाया था। प्रीति का 1 बेटा सत्यम वर्मा 13 वर्ष अपने नाना नानी के साथ ग्राम चंगोरी में रहता है। वहीँ बेटी केशर वर्मा ग्राम पंदर में साथ में रहते है।
शराब पीकर करती थी पिटाई
होरी लाल वर्मा ने बताया कि शादी के 2-3 माह बाद से ही प्रीति विवाद करना शुरू कर दी थी। प्रीति के इसी स्वभाव के चलते उसके पहले पति ने उसे छोड़ दिया था। प्रीति शराब पीकर आये दिन इसके साथ मारपीट करती थी। पत्नी की इसी हरकतों से वो काफी परेशान रहता था। जब से प्रीति के साथ शादी हुई थी, तब से उससे मार खा रहा था।
10 सितंबर की दोपहर 3:30 बजे प्रीति शराब के नशे में कमरे में आई और पति को दिन भर सोते रहता है बोलते हुए गाली गलौज व कॉलर पकड़कर बिस्तर से नीचे पटक दी। इस बात से आक्रोशित होरीलाल ने प्रीति के साथ मारपीट की और जमीन पर गिरा कर गला दबाकर हत्या कर दी।
पत्नी के मर जाने के बाद लाश को उठाकर खाट में सुला दिया और सभी रिश्तेदार को चक्कर खाकर मौत होने की झूठी कहानी सुनाने लगा।
आरोपी होरी लाल वर्मा 30 वर्ष साकिन ग्राम पंदर थाना पाटन जिला दुर्ग (छ.ग.) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
होरी लाल बर्मा उम्र 30 वर्ष साकिन ग्राम पंदर थाना पाटन जिला दुर्ग (छ.ग.)