Durg News: खरीदार ही निकले लूटेरे: छात्र ने OLX पर डाला मोबाइल बेचने का एड, लेने आए बदमाश लूटकर हो गए फरार

Mobile Loot Kar Farar: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से खरीदी-बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी और लूटपाट का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मोबाइल खरीदने आए दो युवक मोबाइल को खरीदने के बजाय उसे लूटकर फरार (Mobile Loot Kar Farar) हो गए। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Update: 2025-12-07 07:02 GMT

Durg News

Mobile Loot Kar Farar: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से खरीदी-बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी और लूटपाट का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मोबाइल खरीदने आए दो युवक मोबाइल को खरीदने के बजाय उसे लूटकर फरार (Mobile Loot Kar Farar) हो गए। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

मोबाइल बेचने OLX पर डाला था एड

यह पूरा मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है। यहां एक छात्र ने अपने मोबाइल को बेचने के लिए OLX पर एड डाला था, जिसे लेने के  लिए  दो युवक आए और मोबाइल खरीदने के बजाए उसे लूटकर फरार हो गए। इधर छात्र की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

मोबाइल खरीदने पहुंचे दो बदमाश

जानकारी के मुताबिक, रोहित देवांगन खमतराई का रहने वाला है और एम कॉम का छात्र का है। उसने अपना मोबाइल बेचने के लिए OLX पर एड डाला था। 5 दिसंबर को उसे लेने के लिए एक युवक का कॉल आया और उसे मिलने के लिए टाटीबंध पेट्रोल पंप के पास बुलाया। रोहित अपने दोस्त के साथ वहां पहुंचा तो आरोपी भी अपने एक साथी के साथ वहां पहुंच गया। 

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मोबाइल, चार्जर और बॉक्स देखकर 22 हजार में सौदा तय हुआ तो आरोपियों ने कहा कि उनके पास कैस नहीं है। कुम्हारी ATM से पैसे निकालकर वह दे देंगे और उन्हें साथ में चलने को कहा। दोनों बाइक सवारों ने जैसे ही टोल प्लाजा पार किया उतने में ही दूसरे बाइक पर सवार आरोपी मोबाइल झपटकर फरार हो गए। इसके बाद रोहित ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।                                    

Tags:    

Similar News