Durg News: 36 लाख के 175 मोबाइल गुम... दुर्ग पुलिस ने रायपुर, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा से किया बरामद, फोन पाकर खिले मालिकों के चेहरे

Durg News: दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये गुम हुये 175 नग मोबाइल को बरामद कर लिया है। आज एसएसपी के हाथों गुम मोबाइल पाकर मालिकों के चेहरे खिल उठे।

Update: 2025-11-23 10:49 GMT

Durg News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने गुम मोबाइल को खोजने के लिए विषेश अभियान चलाकर करीब 175 नग फोन को बरामद कर लिया है। इन मोबाइलों को रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग समेत कई अन्य जिलों से जब्त किया गया। आज इन मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंपा गया। इस दौरान एसएसपी विजय अग्रवाल के हाथों गुम मोबाइल को पाकर मालिकों के चेहरे खिल उठे, मोबाइल पाने वालों ने एसएसपी के इस सराहनीय पहल के लिए उनका धन्यवाद किया और दुर्ग पुलिस की प्रशंसा की।

दुर्ग जिले में गुम मोबाइल के संबंध में लगातार रिपोर्ट प्रार्थियो द्वारा थानों में दर्ज कराई जा रही है। एसएसपी विजय अग्रवाल द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए गुम मोबाइल की पतासाजी कर सुपुर्द करने के निर्देश दिए गए हैं। दुर्ग के थाना प्रभारीयों के नेतृत्व में एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट व थाने की टीम को गुम मोबाइल को खोजकर संबंधित स्वामियों को वितरण करने हेतु लगाया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वर्ष 2024-2025 के गुमे हुये मोबाइल से संबंधित आवेदन पत्रों के आधार पर अभियान चला कर मेहनत व लगन से दुर्ग, भिलाई, राजनांदगाँव, बालोद, बेमेतरा एवं रायपुर में चल रहे कुल 175 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाइल को जब्त किया गया। बरामद हुए मोबाइल की कीमत करीब 36 लाख रूपये है।

इस कार्रवाई में एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही। दुर्ग पुलिस के सोशल मीडिया एकाउन्ट (फेसबुक, इन्सटाग्राम, ट्वीटर) पर बरामद मोबाइल के IMEI नंबरों की लिस्ट अपलोड की गई है, जिससे मिलान कर संबंधित मोबाइल स्वामी एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट कार्यालय सेक्टर 3 से अपना मोबाइल प्राप्त कर सकते है।


Tags:    

Similar News