Durg Crime News: तस्करों ने की ट्रैफिक आरक्षक को कार से कुचलने की कोशिश: दोनों आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में कप सिरप बरामद
Traffic Aarakshak Ko Kuchalne Ki Koshish: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में ट्रैफिक आरक्षक को कार से कुचलने की कोशिश करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह दोनों आरोपी नशा तस्कर निकले, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में कप सीरप जब्त किया गया है।
Durg Crime News
Traffic Aarakshak Ko Kuchalne Ki Koshish: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में ट्रैफिक आरक्षक को कार से कुचलने की कोशिश करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह दोनों आरोपी नशा तस्कर निकले, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में कप सीरप जब्त किया गया है।
भारी मात्रा में कप सीरप जब्त
बता दें कि जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की ओर से अभियान जारी है, जिसके लिए वह चेकिंग अभियान भी चला रही है। इसी कड़ी में कार सवार दो युवकों ने चेकिंग में लगे ट्रैफिक आरक्षक को कुचलने की कोशिश की और मौके से फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के कब्जे से भारी मात्रा में कप सीरप जब्त किया गया है।
ट्रैफिक आरक्षक को कुचलने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक, 15 अक्टूबर को सिरसा गेट के पास पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी चेकिंग में तैनात एक ट्रैफिक आरक्षक ने एक कार चालक को रूकने का इशारा किया, तो उसने रुकने के बजाए कार और तेज कर दी। इसके साथ ही उन्होंने ट्रैफिक आरक्षक को कुचलने की भी कोशिश की। इस दौरान ट्रैफिक आरक्षक बाल बाल बचा।
25 नग ग्लोन्कोफ सीरफ जब्त
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी की और कार सवार दो आरोपी नीरज वर्मा और ऋषभ वर्मा को देवबलौदा के पास रोक लिया। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की और कार की चेकिंग की तो वह नशा तस्कर निकले। आरोपियों के कार से 25 नग ग्लोन्कोफ सीरप जब्त किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पाटन के नवागांव में कप सिरप को पहुंचाने के लिए जा रहे थे। पुलिस के डर से उसने कार की रफ्तार तेज कर दी थी और भाग निकले थे। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कबूलनामे पर चरोदा रेल विहार से एक व्यक्ति के पास से भी 25 नग कप सीरप बरामद किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।